पिस्तौल दिखा चालीस हजार नगद समेत सोने का चेन व ब्रासलेट लूटामुजफ्फरपुर. कांटी थाना क्षेत्र के गजराज होटल के समीप रवींद्र कुमार दानिश उर्फ छोटू से पिस्तौल के नोंक पर चालीस हजार रुपया नगद व सोने की चेन और ब्रॉसलेट लूट लिया. शोर मचाये जाने पर ग्रामीणों के आते देख लुटेरे बाइक पर सवार होकर भाग निकले. घटना के बाद कांटी थाना पुलिस को सूचना दी गयी. लेकिन पुलिस नहीं पहुंचने के बाद रवींद्र कुमार अपने घर चले आये. उन्होंने लूट का न्यायालय में मामला दर्ज कराया है. जिसमें राजीव रंजन समेत चार अज्ञात लोगों पर लुटने का आरोप लगाया है. रवींद्र कुमार ने बताया कि वह बाजार से मोटर साइकिल से अपने घर मोतीपुर स्थित ब्रह्मपुरा जा रहे थे. इसी बीच गजराज होटल के समीप राजीव रंजन ने उनके मोटर साइकिल को ऑवर टेक करके रोका लिया. मोटर साइकिल रोकने के बाद राजीव रंजन रवींद्र के उपर पिस्तौल तान दी. पिस्तौल तानने के बाद रवींद्र के जब से 40 हजार, गले से सोने का चेन व हाथ से ब्रॉसलेट लूट लिया. लूट के दौरान रवींद्र जब शोर मचाने लगा तो ग्रामीण दौड़े लेकिन इसी बीच सभी भाग निकले. रवींद्र ने नगद समेत लूटे सभी सामनों की कीमत डेढ़ लाख से अधिक बताया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पस्तिौल दिखा चालीस हजार नगद समेत सोने का चेन व ब्रासलेट लूटा
पिस्तौल दिखा चालीस हजार नगद समेत सोने का चेन व ब्रासलेट लूटामुजफ्फरपुर. कांटी थाना क्षेत्र के गजराज होटल के समीप रवींद्र कुमार दानिश उर्फ छोटू से पिस्तौल के नोंक पर चालीस हजार रुपया नगद व सोने की चेन और ब्रॉसलेट लूट लिया. शोर मचाये जाने पर ग्रामीणों के आते देख लुटेरे बाइक पर सवार होकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement