10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में सरकारी धन से चुनाव कराने के लिए अभी सही समय नहीं : चुनाव आयोग

भारत में सरकारी धन से चुनाव कराने के लिए अभी सही समय नहीं : चुनाव आयोग नयी दिल्ली :चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि देश में अभी सरकारी धन से चुनाव कराने के लिए सही समय नहीं आया है और यह राजनीति का गैरअपराधीकरण और उम्मीदवारों तथा राजनीतिक दलों के लिए कड़े वित्तीय पारदर्शिता […]

भारत में सरकारी धन से चुनाव कराने के लिए अभी सही समय नहीं : चुनाव आयोग नयी दिल्ली :चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि देश में अभी सरकारी धन से चुनाव कराने के लिए सही समय नहीं आया है और यह राजनीति का गैरअपराधीकरण और उम्मीदवारों तथा राजनीतिक दलों के लिए कड़े वित्तीय पारदर्शिता कानूनोंं जैसे कड़े सुधारों को लागू करने के बाद ही संभव हो सकेगा. राजनीति में धन के प्रभाव पर वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा, ‘‘कई दलों ने सरकारी कोष की मांग की है. हमारे पास दलों के लिए प्रत्यक्ष कोष नहीं है. कुछ अप्रत्यक्ष लाभ हैं. जैसे नि:शुल्क मतदाता सूची, सरकारी मीडिया में नि:शुल्क प्रसारण समय, राज्यों की राजधानी में पंजीकृत कार्यालयों के लिए नि:शुल्क स्थान और कर में छूट (दलों के लिए). उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव आयोग का मानना है कि सरकारी खर्च पर उस वक्त तक विचार नहीं किया जाना चाहिए, जब तक इस क्षेत्र में कुछ आमूल-चूल परिवर्तन न हों… जैसे- राजनीति का गैरअपराधीकरण, दलों में लोकतंत्र, समग्र चुनावी वित्तीय सुधार, पूर्ण पारदर्शिता और ऑडिट, भ्रष्टाचार-निरोधी कानूनों को लागू करने के लिए कठोर कानूनी व्यवस्था.जैदी ने कहा, यदि सुधार नहीं होते हैं, तो चुनाव आयोग को ‘‘संदेह है कि चुनाव प्रचार में अवैध धन के प्रयोग को कम किए बगैर, सरकारी खर्च एक अतिरिक्त उपकरण या अतिरिक्त स्रोत बन जाएगा और यह एक प्रकार से सही सोच रखने वाले नागरिकों :चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने से: को रोक सकता है.” राज्य या सरकार द्वारा चुनावी खर्च उठाने की प्रक्रिया में किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को चुनाव लडने का पूरा खर्च सरकार देती है. वर्तमान प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार और पार्टी निजी रुप से चुनावी खर्च उठाते हैं. भाषा अर्पणा मीना एकता दि37 12151735 दि नननन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें