13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड-बिहार में भूकंप के झटके

झारखंड-बिहार में भूकंप के झटके दर्जनों मकान में दरार, स्कूलों में छुट्टी- भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गयी- जानकारों के अनुसार, जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था केंद्र बिंदू – भूकंप के दौरान जान बचाने के लिए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये- झटके के कारण संत फ्रांसिस स्कूल देवघर प्रबंधन ने बच्चों को […]

झारखंड-बिहार में भूकंप के झटके दर्जनों मकान में दरार, स्कूलों में छुट्टी- भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गयी- जानकारों के अनुसार, जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था केंद्र बिंदू – भूकंप के दौरान जान बचाने के लिए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये- झटके के कारण संत फ्रांसिस स्कूल देवघर प्रबंधन ने बच्चों को क्लास रूम एवं कैंपस से निकाला बाहर – शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के स्कूलों सहित दर्जनों मकानों एवं दुकानों में दरार- पटना-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा- भूकंप के झटके के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर व बासुकिनाथ मंदिर में हर-हर महादेव की जयकार गूंजी संवाददाता, पटना/देवघर मंगलवार की सुबह करीब 8:05 बजे झारखंड व बिहार के पूर्वी हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किये गये. करीब छह सेकंड तक आये भूकंप के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, भूकंप की तीव्रता 4.2 बतायी जा रही है. भूकंप का केंद्र देवघर में धरती के 10 किलोमीटर अंदर था. भूकंप के झटके झारखंड के देवघर, दुमका समेत पूरे संथाल परगना और बिहार के जमुई, बांका, भागलपुर आदि जिलों में महसूस किये गये. हालांकि, जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप की वजह से देवघर के प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी दे दी गयी. पटना-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग में ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहा. भूकंप के दौरान बाबा मंदिर मे पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ थी. लेकिन, झटके के बाद भक्त एवं तीर्थपुरोहित भी बाबा को याद करते हुए मंदिर से निकलने लगे. भूकंप का तेज झटका देवघर के साथ-साथ जामताड़ा व दुमका में भी महसूस किये गये. संताल परगना के अन्य जिलों में आंशिक झटका महसूस किया गया. अब तक भूकंप के झटके से जान-माल की क्षति का कोई समाचार प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि तेज झटके की वजह से करीब एक दर्जन से अधिक निजी एवं व्यवसायिक भवनों में दरार की खबर है. लोगों में भय व्याप्त है. राहत के लिए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये थे. इधर, प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके सीमावर्ती प्रांत बिहार के जमुई, बांका, भागलपुर आदि जिलों में महसूस किये गये. शाम पांच बजे तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी. देवघर में सभी विभाग अलर्ट पर : डीसीसुबह में भूकंप के झटके महसूस किये गये. हालांकि कहीं से कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं है. बावजूद इसके सभी थाना व अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है. जिला शक्षिा अधीक्षक को भी नर्दिेश दिया गया है कि सभी स्कूलों को अलर्ट कर दें एवं बच्चों पर विशेष नजर रखें. आपदा प्रबंधन विभाग को आज के भूकंप से अवगत करा दिया गया है. – अरवा राजकमल, डीसी, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें