10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी आयोजित हुए लेक्चर

दूसरे दिन भी आयोजित हुए लेक्चरएक्सपर्ट टीम ने किया पटना के ऐतिहासिक इमारतों का दौराबुधवार को नालंदा जायेगी टीमलाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना में पांच दिनों के लिए आयोजित शॉर्ट टर्म कोर्स सह सेमिनार स्टैंडिंग ग्लोबल हेरिटेज के दूसरे दिन वर्ल्ड कंजरवेशन पर यूरोप और इराने कंजरवेशन के ऊपर हो रहे कार्यों पर […]

दूसरे दिन भी आयोजित हुए लेक्चरएक्सपर्ट टीम ने किया पटना के ऐतिहासिक इमारतों का दौराबुधवार को नालंदा जायेगी टीमलाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना में पांच दिनों के लिए आयोजित शॉर्ट टर्म कोर्स सह सेमिनार स्टैंडिंग ग्लोबल हेरिटेज के दूसरे दिन वर्ल्ड कंजरवेशन पर यूरोप और इराने कंजरवेशन के ऊपर हो रहे कार्यों पर लेक्चर का आयोजन हुआ. इसमें इरान में हो रहे कार्याें पर डॉक्टर मेहर अजरा सुहैल ने लेक्चर दिया. वहीं दिन के दूसरे लेक्चर में इकरोम के पूर्व प्रेसिडेंट प्रोफेसर युक्का जोकिलेटो ने लिविंग हेरिटेज कंजरवेशन प्रोसेस पर लेक्चर दिया. ज्ञात हो कि एनआइटी पटना के आर्किटेक्चर विभाग की तरफ से देश के मौजूदा धरोहरों के संरक्षण, सुरक्षा और प्रबंधन के लिए पांच दिवसीय शार्ट टर्म पाठ्यक्रम की शुरुआत की गयी है. एमएचआरडी की है पहल14 दिसंबर से आयोजित यह पाठ्यक्रम 18 दिसंबर तक चलेगा. एमएचआरडी के ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन एकेडमिक नेटवर्क स्कीम के तहत इस कोर्स की शुरुआत की गयी है. इस कोर्स के जरिए बीटेक, एमटेक, शिक्षक और पीएचडी स्टूडेंट प्रशिक्षण ले रहे हैं. इसमें देश में मौजूदा धरोहरों की जानकारी देने के साथ ही उनके संरक्षण के लिए जरूरी उपायों की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा वर्तमान तकनीक के जरिए उसे कैसे और बेहतर बना सकते हैं, इसके भी टिप्स दिए जा रहे हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई बेहतर आर्किटेक्ट प्रशिक्षण दे रहे हैं. इसमें स्लोवेनिया के प्रो युका जोकिलेटो और इरान की डॉ मेहर अजार सोहैल शामिल हैं. इस आयोजन में एनआइटी निदेशक प्रो अशोक डे, विभागाध्यक्ष प्रो कामिनी सिन्हा, को-ऑर्डिनेटर प्रो नैंसी सहित विभाग के सभी फैकल्टी और स्टूडेंट मौजूद रहे.पटना की इमारतों को देखादिन में अपने दूसरे आयोजन में इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही टीम और एनआइटी के फैकल्टियों ने पटना के दो ऐतिहासिक इमारतों संग्रहालय और गोलघर का दौरा किया और अरबन कंजरवेशन पर इन इमारतों के हालात तथा और बेहतर करने को लेकर विचार किया. टीम बुधवार को नालंदा के प्राचीन यूनिवर्सिटी का दौरा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें