नरपतगंज में आचार्य का भव्य स्वागत आचार्य महाश्रमण पहुंचे नरपतगंज फोटो:7- महाराज का स्वागत करते बच्चे व स्थानीय लोग प्रतिनिधि, नरपतगंज तेरापंथ महासभा के 11वें आचार्य महाश्रमण जी महाराज मंगलवार को नरपतगंज पहुंचे. जहां जैन श्वेतांबर तेरापंथ महासभा के सदस्यों ने उनका अभिवादन किया. मंगलवार की सुबह जैसे ही वे चकरदाहा राइस मिल से नरपतगंज के लिए निकले सभी अनुयायी उनके साथ चल पड़े. नरपतगंज पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत किया गया. आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में पहले से आचार्य के आराम करने के साथ प्रवचन के लिए मंच बनाया गया था. हालांकि नरपतगंज आने के दौरान रास्ते में कई जगह रूक-रूक कर आचार्य ने ग्रामीणों व छात्रों को नशा मुक्ति, नैतिकता व सद्भावना का पाठ पढ़ाया. ग्रामीणों ने भी स्वागत कर महाराज का आशीर्वाद लिया. आचार्य के साथपदयात्रा में शामिल लोगों के जय-जय ज्योति चरण, जय-जय महाश्रमण जैसे नारों से पूरा नरपतगंज गूंजता रहा. जुलूस के दौरान शामिल श्रद्धालुओं में सिर्फ जैन समुदाय के ही नहीं बल्कि अन्य सभी समुदाय के लोग शामिल थे. आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में ठहरे आचार्य के दर्शन के लिए दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. आचार्य के जुलूस व स्वागत में पूर्व विधायक देवयंती देवी, मुखिया धर्मशीला देवी, प्रलयंकर सिंह, मो भल्लू, मो हसीब, मो इसमाइल, मो हारुण, गणेश अग्रवाल, जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष मोहनलाल बेगानी, मंत्री चैररूप जैन, कोषाध्यक्ष राजकुमार वैद्य, कन्हैया लाल बोथरा सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.
नरपतगंज में आचार्य का भव्य स्वागत
नरपतगंज में आचार्य का भव्य स्वागत आचार्य महाश्रमण पहुंचे नरपतगंज फोटो:7- महाराज का स्वागत करते बच्चे व स्थानीय लोग प्रतिनिधि, नरपतगंज तेरापंथ महासभा के 11वें आचार्य महाश्रमण जी महाराज मंगलवार को नरपतगंज पहुंचे. जहां जैन श्वेतांबर तेरापंथ महासभा के सदस्यों ने उनका अभिवादन किया. मंगलवार की सुबह जैसे ही वे चकरदाहा राइस मिल से नरपतगंज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement