पद्मश्री सैयद हसन का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान प्रशंसनीय : मुजाहिद फोटो 15 केएसएन 19समारोह को उपस्थित जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य.प्रतिनिधि, किशनगंजसच्ची लगन के साथ मेहनत कर अपना कैरियर बनाने पर ध्यान दें छात्र. तभी उनका व देश का भला संभव है. उक्त बातें जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने इनसान स्कूल सह कॉलेज के 49वां स्थापना दिवस समारोह में कही. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बगैर इंसान अधूरा है. शिक्षा से जहां व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आता है वहीं उसमें ऐसा हुनर भी पैदा होता है जिससे वह आजीविका प्राप्त कर सके. समारोह में बोलते हुए अमेरिका से आये पद्मश्री डा सेयन हसन के भाई साबा सैयद हफिज ने कहा कि इंसान स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय काम कर रहा है. घर-घर शिक्षा का दीप जले इसके लिए सभी मिल जुल कर ईमानदारी पूर्वक प्रयास कर रहे है. पूर्व विधायक एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने शिक्षा के क्षेत्र में इंसान स्कूल द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि पद्मश्री डा सैयन हसन का मार्गदर्शन सबके लिए जरूरी है और उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणाश्रोत है. इस अवसर पर इंसान स्कूल के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मालूम हो कि स्कूल अपना 49वां स्थापना दिवस समारोह मना रहा है. समारोह में पदमश्री डा सैयद हसन, सांसद प्रतिनिधि प्रो शमी अहमद, शिफा सैयद हफीज, निगार सैयद हसन, मजाहिरूल हसन, रविंद्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे तथा विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पद्मश्री सैयद हसन का शक्षिा के क्षेत्र में योगदान प्रशंसनीय : मुजाहिद
पद्मश्री सैयद हसन का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान प्रशंसनीय : मुजाहिद फोटो 15 केएसएन 19समारोह को उपस्थित जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य.प्रतिनिधि, किशनगंजसच्ची लगन के साथ मेहनत कर अपना कैरियर बनाने पर ध्यान दें छात्र. तभी उनका व देश का भला संभव है. उक्त बातें जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने इनसान स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement