अहल्यास्थान में राम-सीता विवाह महोत्सव की तैयारी पूरीआज निकलेगी राम बारात, महिला मंडली करेंगी परिछनप्रतिनिधि, कमतौलअगहन विवाह पंचमी के अवसर पर बुधवार को अहल्यास्थान में लगने वाले मेला के लिए दुकानें सज-धज कर तैयार हैं. सिया-पिया निवास में राम विवाहोत्सव में प्रदर्शित किये जाने वाले झांकी की तैयारी का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है. दूर-दराज से श्रद्धालु का आना शुरू हो गया है. बजरंग मंदिर में रामनाम धुन का अखंड जाप शुरू हो गया हे. इसका समापन बुधवार को होगा. साफ-सफाई और रंग-रोगन के बाद मंदिर परिसर को बिजली के रंगीन बल्बों से सजाने का काम पूरा किया गया है. संकीर्तन के लिए कई मंडली को आमंत्रण भेजा जा चुका है. दरी, जाजिम और कंबल सहित निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जेनरेटर तथा विवाहोत्सव देखने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिसर में शामियाना लगवाया गया है. नव नियुक्त महंत ब्रह्मचारी बजरंगी शरण ने बताया की बुधवार को 12 बजे दिन में मंदिर परिसर से भगवान राम बारात शोभा यात्रा निकाली जायेगी. गांव भ्रमण के बाद वापस आने पर दुल्हा सहित बारात का स्वागत-सत्कार किया जायेगा. मिथिला की पौराणिक पद्धति से भोजन और विवाह की रस्म अदायगी होगी. परिछन में गारी उसके बाद वैवाहिक गीत के लिए महिला मण्डली को आमंत्रित किया गया है. श्रद्धालु संगीतमय भजन के माध्यम से वैवाहिक रस्म और झांकी देख आनंदित होंगे, कलियुग में राम-सीता विवाह की जीवंत प्रस्तुति देख पुण्य के भागी बनेंगे.
अहल्यास्थान में राम-सीता विवाह महोत्सव की तैयारी पूरी
अहल्यास्थान में राम-सीता विवाह महोत्सव की तैयारी पूरीआज निकलेगी राम बारात, महिला मंडली करेंगी परिछनप्रतिनिधि, कमतौलअगहन विवाह पंचमी के अवसर पर बुधवार को अहल्यास्थान में लगने वाले मेला के लिए दुकानें सज-धज कर तैयार हैं. सिया-पिया निवास में राम विवाहोत्सव में प्रदर्शित किये जाने वाले झांकी की तैयारी का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement