10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ी परेशानी : ठंड में बीत रही गरीबों की रात, आखिर कब जलेगा अलाव

बढ़ी परेशानी : ठंड में बीत रही गरीबों की रात, आखिर कब जलेगा अलावतसवीर-2,3,-ठंड से बेहाल लोगसरकारी कंबल के लिए अभी करना होगा इंतजार, सर्दी के सितम से लोग हो रहे बेहाल बेगूसराय (नगर). जिले में गत कुछ दिनों से शीतलहर का सितम जारी है. हवा चलने और 10 बजे तक कुहासा छाये रहने से […]

बढ़ी परेशानी : ठंड में बीत रही गरीबों की रात, आखिर कब जलेगा अलावतसवीर-2,3,-ठंड से बेहाल लोगसरकारी कंबल के लिए अभी करना होगा इंतजार, सर्दी के सितम से लोग हो रहे बेहाल बेगूसराय (नगर). जिले में गत कुछ दिनों से शीतलहर का सितम जारी है. हवा चलने और 10 बजे तक कुहासा छाये रहने से लोगों को कनकनी का असर दिखाई पड़ने लगा है. सर्दी के सितम के बीच ही गरीब रात गुजारने के लिए मजबूर हो रहे हैं. सरकारी कंबल लोगों को कब मिल पायेगा. इस पर प्रश्नचिह्न लगा हुआ है. वहीं दूसरी ओर कुहासे को लेकर सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन भी कुप्रभावित हो रहा है. गांव से लेकर शहर तक के लोगों को शीत लहर सता रही है. सरकारी एवं निजी कार्यालयों में भी ठंड का असर देखा जा रहा है. कड़ाके की ठंड ने इन कार्यालयों में भी विकास की फाइल को सुस्त बना दिया है. जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं होने से जिले के लोग खासकर पीड़ित व जरूरतमंद संतुष्ट नहीं है. कनकनी ने लोगों की बढ़ायी परेशानीगत कुछ दिनों से बेगूसराय में सर्द ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इसका असर गांव से लेकर शहर तक देखा जा रहा है. सबसे अधिक परेशानी खुले आसमान व झोंपड़पट्टी में रहनेवाले लोगों को हो रही है. जहां इस सर्द के सितम से बचने के लिए अलाव ही एकमात्र सहारा है. लेकिन जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन इस अलाव की भी संतोषजनक व्यवस्था नहीं कर पायी है. इससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. सदर अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर इस सर्द के सितम में लोग कांपते नजर आते हैं. अलाव जला कर ही इस तरह के लोग अपनी जान बचा रहे हैं. गर्म कपड़े की खरीददारी करने में जुटे लोगसर्दी के सितम को लेकर लोग बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी करने में जुट गये हैं. बाजारों में जगह-जगह गर्म कपड़ों का स्टॉल लगाया गया है. इसके अलावे कोलकाता समेत अन्य महानगरों से भी व्यवसायी आकर गर्म कपड़े की बिक्री करने में जुटे हुए हैं.निगम के द्वारा नहीं बांटे गये हैं कंबलजिले में शीतलहर अपना रूप दिखा रही है लेकिन निगम प्रशासन के द्वारा अब तक कंबल का वितरण नहीं किया गया है. इससे वार्ड पार्षदों के साथ-साथ वार्ड के लोगों में भी असंतोष व्याप्त है. कुछ वार्डों में तो निगम पार्षदों के द्वारा अपने निजी कोष से ही कंबल का वितरण शुरू कर लोगों के आक्रोश को शांत करना शुरू कर दिया गया है. हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर बेगूसराय नगर निगम के महापौर का कहना है कि प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में ही सभी वार्डों में कंबल का वितरण किया जाता है. इस बार भी जनवरी माह में शहर के 45 वार्डों में प्रत्येक वार्ड में 500 कंबल के हिसाब से कंबल का वितरण किया जायेगा. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया हो रही है. जिले में 55 जगहों पर जलेंगे अलाव, तैयारी में जुटा प्रशासनराज्य सरकार के निर्देश पर बढ़ते शीतलहर में जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी काफी गंभीर हो गयी है. इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जिले के कुल 55 स्थानों को अलाव जलाने के लिए चिह्नित किया गया है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार चिह्नित स्थानों पर प्रतिदिन 750 किलोग्राम लकड़ियां जलायी जायेंगी. इसको लेकर जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन शाखा को विशेष निर्देश जारी किया है. अलाव के लिए जिला प्रशासन ने चिह्नित किया स्थानअलाव के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन के पदाधिकारी ने जगह चिह्नित किया है. चिह्नित स्थानों के अलावे भी अन्य जरूरतवाली जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी. बेगूसराय सदर- धबौली चौक, भैरवार चौक, शांति साह चौक, डुमरी चौक, नीमा चौक, मोहनपुर मध्य विद्यालय के पास, कैथ दुर्गा स्थान, कुसमहौत महादलित टोलाबरौनी- सिमरिया घाट, राजेंद्र पुल के पास, चांदनी चौक बीहट, जीरोमाइल चौक, पिपरा चौक, प्रखंड परिसर, स्वस्थ उपकेंद्रमटिहानी- प्रखंड परिसर, स्वास्थ्य उपकेंद्रशाम्हो- थाना अस्पताल चौक, बिजुलिया चौक, कुरहा अंबेडकर चौक, टोटहा , सरलाही उच्च विद्यालयवीरपुर- नौला मुशहरी, प्रखंड परिसर, पानापुर, नौला चौक, रामसर चौकबलिया- पटेल चौक, शक्ति चौक बलियासाहेबपुरकमाल- कुरहा बाजार, पंचवीर बाजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना चौक, प्रखंड मुख्यालय, रामधुनी चौक पंचवीरडंडारी- डंडारी टमटम स्टैंड, तेतरी बाजार, मेहा मोहनपुर चौकतेघड़ा- वाटिका चौक, बरौनी स्टेशन,एनएन 28बछवाड़ा- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमथा, कैदरावाद चौक, झमटिया चौकभगवानपुर- प्रखंड परिसर भगवानपुरमंसूरचक- मंसूरचक बस स्टैंड, समसा चौक, प्रखंड चौकचेरियाबरियारपुर- महादलित टोला जयमंगलागढ़, बस पड़ाव मंझौल, मध्य विद्यालय, शाहजहांपुर, महादलित टोला सकरौली, बजराहा टोला मंझौल व अन्यखोदाबंदवपुर- प्रखंड मुख्यालय परिसर, दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक, टारा चौक, बखड्डा चौकछौड़ाही – बखड्डा चौकनावकोठी- महेशवाड़ा चौक, विष्णुपुर चौक, समसा चौकगढ़पुरा- बस स्टैंड गढ़पुरा, हरिगिरिधामबखरी- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरीनिगम क्षेत्र में जलनेवाले अलाव का स्थललोहियानगर गुमती, ट्रैफिक चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन परिसर, पावर हाउस चौक,गांधी चौक, प्रमिला चौक, नवाब चौक, हॉस्पिटल चौक, काली स्थान चौक, हेमरा चौक, चांदनी चौक विष्णुपुर, तेलिया पोखर चौक, बाघी चौक, रतनपुर चौक समेत अन्य जगहों पर जलेंगे अलाव: जिला प्रशासन ने इस कड़ाके की ठंड में लोगों से अपील की है कि उन्हें किसी प्रकार की जानकारी और शिकायत करनी है तो वे जिला आपदा प्रबंधन शाखा के पदाधिकारी गोबिंद चौधरी से उनके मोबाइल 9934227370 पर संपर्क कर सकते हैं. : शीतलहर में अलाव को लेकर सरकार का निर्देश जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है. इसके तहत जब पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा, तो ऐसे समय में अलाव जलाये जायेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. अलाव जलाने के लिए जगहों को चिह्नित किया जा रहा है. गोविंद चौधरीजिला आपदा पदाधिकारी, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें