बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट जोड़ी एकबार फिर रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ से वापसी करने जा रही है. फिल्म में दोनों की शानदार कैमेस्ट्री एकबार फिर दर्शकों को हैरान करती नजर आयेंगी. फिल्म केा एक गाना ‘रंग दे तू मोहे गेरुवा…’ खासा सुर्खियां बटोर रहा है. फिल्म के कई और गाने भी रिलीज हुए है लेकिन इस गाने में दोनों की कैमेस्ट्री पुराने दिनों की याद दिला रही है. जानें दोनों पर फिल्माये गये ये रोमांटिक गाने…
1. सूरज हुआ मध्यम (कभी खुशी कभी गम)
2. तुझे देखा तो ये जाना सनम (डीडीएलजे)
https://www.youtube.com/watch?v=3jUSDLtRd9s
3. जाती हूं मैं (करन अर्जुन)
https://www.youtube.com/watch?v=-u-Bk-kzxiA
4. लड़की बड़ी अंजानी है (कुछ कुछ होता है)
5. रंग दे मोहे गेरुवा (दिलवाले)