17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामकली और ओम प्रकाश विजयी

चांडिल : ईचागढ़ के जिला परिषद संख्या एक से रामकली महतानी जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित किये गये. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बासंती देवी को 755 मतों से पराजित कर दिया. चांडिल में राज्य पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में चल रहे मतगणना के दूसरे दिन ईचागढ़ प्रखंड के एक नंबर जिला परिषद क्षेत्र […]

चांडिल : ईचागढ़ के जिला परिषद संख्या एक से रामकली महतानी जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित किये गये. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बासंती देवी को 755 मतों से पराजित कर दिया.
चांडिल में राज्य पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में चल रहे मतगणना के दूसरे दिन ईचागढ़ प्रखंड के एक नंबर जिला परिषद क्षेत्र का परिणाम घोषित किया गया. ईचागढ़ के जिला परिषद संख्या एक में कुल सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. विजयी उम्मीदवार रामकली महतानी को कुल 6295 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान प्राप्त करने वाली बासंती देवी को 5540 मत हासिल हुआ.
ईचागढ़ के एक नंबर जिला परिषद क्षेत्र में कुल 23 हजार 449 मतदाताओं ने मतदान किया था. इनमें से 1489 मत रद्द हुआ.
इधर, चांडिल भाग छह से जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायक चुनाव जीत गये हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी घासीराम लायक को 755 मतों के अंतर से हराया. ओम प्रकाश लायक को 5663 व घासीराम लाक को 4908 मत मिले. खूंटी पंचायत समिति सदस्य के रूप में परीक्षित महतो निर्वाचित हुए हैं, इंद्रनाथ महतो नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें