Advertisement
दुग्ध उत्पादन में श्वेत क्रांति लायेगा झारखंड
सरकार करेगी कृषि निगम की स्थापना. पूरे राज्य में 486 दुग्ध संग्रह केंद्र खोलेगी सरकार. पाकुड़ : राज्य में दूसरी हरित क्रांति लाये जाने को लेकर सरकार प्रयासरत है. सरकार राज्य में कृषि निगम की स्थापना कर किसानों को अत्यधिक लाभ पहुंचाने में लगी है. यह बातें कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने पाकुड़ परिसदन में […]
सरकार करेगी कृषि निगम की स्थापना.
पूरे राज्य में 486 दुग्ध संग्रह केंद्र खोलेगी सरकार.
पाकुड़ : राज्य में दूसरी हरित क्रांति लाये जाने को लेकर सरकार प्रयासरत है. सरकार राज्य में कृषि निगम की स्थापना कर किसानों को अत्यधिक लाभ पहुंचाने में लगी है. यह बातें कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने पाकुड़ परिसदन में सोमवार को पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि कृषि निगम राज्य भर के किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. कृषि मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खास कर बीपीएलधारी विधवा महिलाओं के लिए सरकार ने विशेष योजना बनायी है.
जिसमें 90 प्रतिशत अनुदान पर दो गाय ऐसे लाभुकों को मुहैया करायी जायेगी. इतना ही नहीं बचे 10 प्रतिशत भी झारखंड मील फेडरेशन द्वारा किसानों को देगी. बाद में दूध उत्पादन के पश्चात फेडरेशन द्वारा यह राशि किश्त पर ले ली जायेगी. सरकार गाय पालन को बढ़ावा देने के लिए अलग से शेड व गाय की बीमा भी करायेगी. झारखंड प्रांत जल्द ही दूध उत्पादन में स्वेत क्रांति लायेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार राज्य भर में 486 दूध संग्रह केंद्र खोलने जा रही है.
कहा कि मत्स्य पालन के क्षेत्र में भी सरकार ने काफी योजनाएं बना रखी है. राज्य को 1 लाख 40 हजार मैट्रिक टन मछली उत्पादन की आवश्यकता है. जबकि वर्तमान में 1 लाख 6 हजार मैट्रिक टन का उत्पादन हो रहा है.
उन्होंने कहा कि 2016-17 तक लक्ष्य के अनुरूप राज्य में मत्स्य पालन करायी जायेगी. जबकि वर्ष 2017-18 के बाद राज्य दूसरे राज्यों में भी मछली निर्यात करेगी. उन्होंने कहा कि किसानों के सुविधा के लिए इस वर्ष धान क्रय केंद्र के माध्यम से किसानों से 1700 रुपया प्रति क्वींटल की दर पर धान खरीदी जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक प्रखंड को 2-2 करोड़ रूपया आवंटित किया गया है. मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, भाजपा नेता अनुग्राहित साहा, पूर्व विधायक बेनी प्रसाद गुप्ता, बाबुधन मुर्मू, प्रदीप अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement