प्रशानसे अलाव की व्यवस्था व स्कूल में अवकाश की मांग की गयी
बड़कागांव : जिले के बड़कागांव प्रखंड में एक सप्ताह से पाले, कोहरे व बादलों के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. ठंड से जहां एक ओर सब्जियों की फसल नष्ट हुई है. वहीं कई लोग बीमार हो गये है. चिकित्सकों के निजी क्लीनिक में मरीजों की भीड़ दिन भर लगी रहती है. जानकारी के अनुसार बड़कागांव में चार लोग लकवाग्रस्त हो गये हैं. इनमें कोरियाडीह गांव के बालदेव महतो, रामलखन महतो, बादम के शाहिद अंसारी, विश्रामपुर के विनोद कुमार शामिल हैं.
उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. आदर्श मवि में एक छात्र ॠतिक कुमार ठंड लगने के कारण अचानक मूर्छित होकर गिर पड़ा. इसके अलावा बड़कागांव के महेश कुमार, विकास कुमार, संतोष भुइयां, सरिता देवी, साबो देवी समेत अन्य ठंड से ग्रसित हैं. ठंड का असर जानवरों पर भी दिख रहा है.
बुधवार से और ठंढ बढ़ने का अनुमान: मौसम विज्ञान के अनुसार हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर में बढ़ती बर्फबारी का असर इस क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. बुधवार से दिन का तापमान गिरने लगेगा, कनकनी व ठंड बढ़ेगी. रात के तापमान में गिरावट होगी. सूर्य निकलने के पहले से कोहरा रहेगा. ठंडी हवा भी परेशान करेगी.
ठिठुरते बच्चे जा रहे हैं स्कूल: बढ़ती ठंड में क्षेत्र में सभी विद्यालय खुले हुए हैं. ठिठुरते हुए बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं. इसलिए अभिभावकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ठंड के बढ़ते प्रभाव के कारण स्कूलों में अवकाश किया जाये. बड़कागांववासियों ने प्रशासन से अलाव व्यवस्था करने की मांग की है.