10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्राणि विज्ञान विभाग के किसलय कमल अव्वल

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय में सोमवार से अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुआ. इसका उद्घाटन एमयू के खेलकूद निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह व खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता के पहले दिन दौड़, टेबुल टेनिस, भेला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. एमयू की खेलकूद […]

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय में सोमवार से अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुआ. इसका उद्घाटन एमयू के खेलकूद निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह व खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता के पहले दिन दौड़, टेबुल टेनिस, भेला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं.
एमयू की खेलकूद शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, पुरुष वर्ग के 100 मीटर दौड़ में प्राणि विज्ञान विभाग के किसलय कमल प्रथम, एलएसडब्ल्यू के राकेश कुमार दूसरे व समाजशास्त्र के फंटुस कुमार तीसरे स्थान पर रहे. 800 मीटर दौड़ में गणित विभाग के चितरंजन कुमार पहले, एलएसडब्ल्यू के रवि कुमार दूसरे व मनोविज्ञान के मोहम्मद मुर्सीद तीसरे स्थान पर रहे.
प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ में अमित कुमार प्रथम, रीतेश कुमार द्वितीय व विशाल कुमार तृतीय स्थान पर रहे. 200 मीटर दौड़ में एलएसडब्ल्यू के राकेश कुमार पहले, समाजशास्त्र के फंटुस कुमार द्वितीय व प्राणी विज्ञान के किसलय कुमार तृतीय स्थान पर रहे. 400 मीटर दौड़ में गणित विभाग के अमित कुमार प्रथम, समाजशास्त्र के अवधेश कुमार द्वितीय व भूगोल विभाग के रीतेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे.
5000 मीटर दौड़ में समाजशास्त्र के फंटुस कुमार पहले, पालि विभाग के नरेंद्र कुमार द्वितीय व रामप्रवेश तृतीय स्थान पर रहे. दौड़ प्रतियोगिता में 4 गुणा 400 मीटर दौड़ में समाजशास्त्र विभाग पहले, लोक प्रशासक विभाग दूसरे स्थान पर व एलएसडब्ल्यू विभाग की टीम तीसरे स्थान पर रही.
ऊंची कूद में सोनू प्रथम
प्रतियोगिता में ऊंची कूद में अंगरेजी विभाग के सोनू कुमार प्रथम, प्राणि विज्ञान के किसलय कमल द्वितीय और समाजशास्त्र के प्रितम कुमार तृतीय स्थान पर रहे. जेवलिन थ्रो में समाजशास्त्र के प्रियतम कुमार प्रथम, अंगरेजी के सोनू कुमार दूसरे व लोक प्रशासक के विकास कुमार तीसरे स्थान पर रहे. गोला प्रक्षेपण में समाजशास्त्र के प्रियतम कुमार पहले स्थान पर, अंगरेजी के सोनु कुमार दूसरे स्थान पर और एलएसडब्ल्यू के नीतीश कुमार ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया.
वहीं, डिस्कस थ्रो में रसायन शास्त्र विभाग के सन्नी कुमार प्रथम, समाजशास्त्र के प्रियतम कुमार द्वितीय और एलएसडब्ल्यू के मनीष कुमार तृतीय स्थान पर रहे. लंबी कूद में एलएसडब्ल्यू के राकेश कुमार प्रथम, अंगरेजी विभाग के सोनू कुमार द्वितीय व गणित विभाग के कुमार राज किशोर तृतीय स्थान पर रहे.
1500 मीटर दौड़ में नमिता अव्वल
खेलकूद प्रतियोगिता में एमयू के विभिन्न विभागों व वोकेशनल कोर्सों के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा व अधिकतर स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में बीपीटी की एकता सिंह पहले, तो तो प्राणि विज्ञान की चांदनी कुमारी दूसरे व अंजलि कुमारी तीसरे स्थान पर रही. 200 मीटर दौड़ में मनोविज्ञान की नमिता कुमारी प्रथम, प्राणि विज्ञान की पुष्पांजलि रंजन द्वितीय और कविता कुमारी तृतीय स्थान पर रही. 400 मीटर दौड़ में बीपीटी की संजना कुमारी प्रथम, प्राणि विज्ञान की पुष्पांजलि रंजन द्वितीय व दीपिका कुमारी तृतीय स्थान पर रही.
800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मनोविज्ञान की छात्रा नमिता प्रथम, बीलिब्स की रूबी द्वितीय व बीपीटी की सौम्या भारती तृतीय स्थान पर रही. दौड़ प्रतियोगिता के 1500 मीटर में मनोविज्ञान की नमिता पहले स्थान पर, प्राणि विज्ञान की अंकु द्वितीय स्थान पर पुष्पांजलि रंजू तृतीय स्थान पर रही. वहीं, 4 गुणा 400 मीटर सहभागिता दौड़ में बीपीटी पहले, दूसरे स्थान पर प्राणि विज्ञान व तीसरे स्थान पर रसायन शास्त्र विभाग की टीम रही.
अन्य प्रतियोगिताओं में गोला प्रक्षेपण में बीपीटी की एकता सिंह प्रथम, राजनीति विज्ञान की सुमन गुप्ता द्वितीय व राजनीति शास्त्र की नमिता तृतीय स्थान पर रही. डिस्कस थ्रो में बीपीटी की नमीता प्रथम, अनुष्का द्वितीय व रसायन शास्त्र की सुनिधा तृतीय स्थान पर रही. जेवलिन थ्रो में बीपीटी की नमिता प्रथम, सौम्या कुमारी द्वितीय व राजनीति विज्ञान की सुमन गुप्ता तृतीय स्थान पर रही.
वहीं, ऊंची कूद में बीपीटी की एकता सिंह पहले स्थान पर, प्राण विज्ञान की श्वेता द्वितीय व खुश्बू तृतीय स्थान पर रही. प्रतियोगिता में लंबी कूद में बीपीटी की एकता सिंह प्रथम स्थान पर, रसायन शास्त्र की जुली द्वितीय व प्राणि विज्ञान की चांदनी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. प्रतियोगिता के तहत टेबुल टेनिस व बैडमिंटन भी खेले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें