मुजफ्फरपुर : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, सूबे में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. खासकर चुनाव के बाद इसमें अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. अभी नयी-नयी सरकार बनी है. उसे मौका दिया जाना चाहिए और हम देंगे भी, लेकिन नीतीश कुमार को यह समझना चाहिए कि जनता का जनादेश उन्हें सूबे में कानून का राज स्थापित करने के लिए मिला है.
वे सोमवार को जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं
को संबोधित कर रहे थे. गल्ला व्यवसायी अजय कुमार साह की हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे आपराधिक घटना करार दिया.
उन्होंने कहा, परिजनों से जो जानकारी मिली है, यह घटना लूट को अंजाम देने के लिए किया मालूम पड़ता है, आपसी रंजिश का नहीं. सरकार को चाहिए कि वह आपराधिक घटनाओं में जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलने वाली मुआवजा राशि को बढ़ा कर चार से पांच लाख रुपये करें, ताकि उसके आश्रितों का भरण-पोषण हो सके.
किसानों के लिए बोनस घोषित करे सरकार.
सुशील मोदी ने धान खरीद की धीमी गति पर भी चिंता जतायी. उन्होंने कहा, पांच दिसंबर से ही धान खरीद की तिथि तय थी, लेकिन कई प्रखंडों में क्रय केंद्र अभी तक खुला ही नहीं है. यही नहीं धान खरीद के लिए पैक्सों को पैसा नहीं दिये जाने पर भी नाराजगी जतायी.
किसानों को बोनस दिये जाने का मुद्दा उठाते हुए श्री मोदी ने कहा कि पिछले साल सरकार ने किसानों को धान खरीद में तीन सौ रुपये बोनस देने की घोषण की थी. लेकिन इस साल अभी तक बोनस की घोषणा नहीं की गयी है.
यदि सरकार जल्दी ही इसकी घोषणा नहीं करती है, तो पूरे सूबे भाजपा इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी. मौके पर भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा, प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा, जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह व विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर मौजूद थे.