गोपालगंज : मशीन में एटीएम कार्ड फंस जा रहा है. ऐसे में एटीएम से राशि की निकासी करनेवाले ग्राहकों की परेशानी बढ़ जा रही है. लेकिन, ग्राहकों की इस परेशानी की ओर बैंक के वरीय अधिकारियों का ध्यान तक नहीं जा रहा है. पिछले तीन दिनों से शहर के बंजारी चौक पर लगे एचडीएफसी के एटीएम का यही हाल है. हर दिन दर्जन भर ग्राहकों का एटीएम कार्ड राशि की निकासी के क्रम में मशीन में फंस जा रहा है.
बार-बार बैंक के अधिकारियों को सूचना दिये जाने के बाद भी न तो बैंक के अधिकारी पहुंच कर मशीन में फंसे ग्राहकों के एटीएम कार्ड को निकाल रहे हैं और न ही उन्हें पैसे का भुगतान किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में परेशान ग्राहकों का आक्रोश बैंक के प्रति बढ़ता जा रहा है.
रविवार की शाम चार बजे विनोद खरेया के अरविंद कुमार यादव, वीएम फिल्ड के मुन्ना तिवारी, कोट नरहवा के रामाकांत कुशवाहा सहित दर्जन भर ग्राहक अपने कार्ड निकलने का इंतजार करते रहे. वहीं, एटीएम का गार्ड रामप्रवेश प्रसाद बताता है कि मशीन में कार्ड फंसने की सूचना अधिकारियों को दे दी गयी है. साहब आयेंगे, तो कार्ड निकलेगा. बैंक की इस लापरवाही से ग्राहकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.