10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 बोरा महुआ लदा पिकअप बरामद

55 बोरा महुआ लदा पिकअप बरामद बाराचट्टी. झारखंड की ओर से महुआ लेकर आ रहे एक पिकअप को पुलिस ने सोमवार को जयगीर मोड़ से बरामद किया. बरामद पिकअप पर 55 बोरा महुआ लदा था, जिसकी कीमत 40 हजार से उपर बतायी जाती है. इस मामले में पिकअप में सवार बाराडीह गांव के संतोष कुमार […]

55 बोरा महुआ लदा पिकअप बरामद बाराचट्टी. झारखंड की ओर से महुआ लेकर आ रहे एक पिकअप को पुलिस ने सोमवार को जयगीर मोड़ से बरामद किया. बरामद पिकअप पर 55 बोरा महुआ लदा था, जिसकी कीमत 40 हजार से उपर बतायी जाती है. इस मामले में पिकअप में सवार बाराडीह गांव के संतोष कुमार को पकड़ा गया. बीडीओ ने की ग्रामीणों के साथ बैठक बाराचट्टी.स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के तहत सोमवार को चौरिया गांव में ग्रामीणों के साथ बीडीओ ने बैठक की. बैठक में ग्रामीणों को बीडीओ ने आदर्श ग्राम के मायने से अवगत कराते हुए कहा कि गांव को खुले में शौच से मुक्तबनना है. गांव में कुछ 66 घर हैं, जिसमें 12 घरों में शौचालय बने हैं और 30 घरों में कार्य प्रगति पर है. बाकी बचे अन्य घरों में भी शौचालय का निर्माण करा लिया जाये, ताकि स्वच्छता मिशन का उद्देश्य पूरा हो सके. बैठक के दौरान 12 लोगों के बीच 12-12 हजार रुपये का चेक बांटा गया. बीडीओ पीके गिरी ने बताया कि बैैंकों द्वारा 71 अन्य लाभुकों के बीच आरटीजीएस के माध्यम से राशि उनके खाते में भेज दी गयी. तीन लोगों को भेजा गया जेल बाराचट्टी. खरडीह गांव के गनौरी यादव हत्याकांड मामले में पीरतु यादव, शिवकुमार यादव व विजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पीरतु, शिवकुमार व विजय को इलाज के दौरान पकड़ा गया. रुपये नहीं मिलने से किसान परेशान बाराचट्टी. मोहनपुर के किसानों को डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, राशि नहीं मिलने के कारण किसान प्रखंड कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं.ग्रामीणों ने की पुल की मांग बाराचट्टी. मोहनपुर प्रखंड के लखैपुर व जोगिया गांव के पास नेताने नदी पर पुल नहीं रहने के कारण लोगों को मुसीबत उठानी पड़ रही है. ताने नदी के पार जोगिया व लेंबाचेक गांव है. इसके बाद फतेहपुर प्रखंड की सीमा शुरू होती है. दिलीप कुमार को सम्मानित करने पर खुशीबाराचट्टी. हिंदी फिल्मी के ट्रेजडी किंग से मशहूर दिलीप कुमार को पद्म विभूषण से सम्मानित किये जाने का सिने प्रेमियों ने स्वागत किया है. फिल्म प्रेमियों ने कहा कि रूपहले पर्दे के बेताज बादशाह को मिला सम्मान स्वागत योग्य कदम है और इसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है. इस मौके पर शंभु सिंह, रवि कुमार, फेंकन सिंह, प्रदीप कुमार व हरेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे. 10 हजार नये सदस्य बनाने का निर्णयबाराचट्टी. सिलेवट्टा कोल्ड स्टोरेज के प्रांगण में सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण देव यादव ने की. बैठक में राजद द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान पर चर्चा हई व 10 हजार नये सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर ललन रजक, दिलीप यादव व राजकुमार यादव सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें