एसडीएम को योजनाओं की जांच का निर्देश पूर्णिया. जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में कल्याण, सामाजिक सुरक्षा तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान डीएम श्री पाल ने उपयोगिता प्रमाणपत्र अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अल्प संख्यक कल्याण विभाग की ओर से संचालित एसएसडीपी योजना के तहत संचालित सभी योजनाओं का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन प्रमंडल 02 के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कुल 162 योजनाओं पर कार्य जारी है. जिसमें 88 पूर्ण हो चुकी है और 22 प्रगति पर है. 09 योजनाओं में एकरारनामा के उपरांत कार्य आरंभ नहीं हो सका है. डीएम ने शनिवार तक कार्य आरंभ कराने का निर्देश दिया. बताया गया कि 21 योजना की गत वर्ष प्रशासनिक स्वीकृति के उपरांत एकरारनामा नहीं हो सका था. डीएम श्री पाल ने उप विकास आयुक्त को इन योजनाओं की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. कहा कि जांच रिपोर्ट के आलोक में तत्कालीन कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्राधीन संचालित योजनाओं की समीक्षा तथा जांच का निर्देश दिया. साथ ही जांच प्रतिवेदन नियमित रूप से समर्पित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त राम शंकर, सहायक समाहार्ता सौरभ जोरवाल, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक प्रदीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
एसडीएम को योजनाओं की जांच का नर्दिेश
एसडीएम को योजनाओं की जांच का निर्देश पूर्णिया. जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में कल्याण, सामाजिक सुरक्षा तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान डीएम श्री पाल ने उपयोगिता प्रमाणपत्र अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अल्प संख्यक कल्याण विभाग की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement