9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से होगा 20 जिलों के 40 बीआरपी का प्रशक्षिण

आज से होगा 20 जिलों के 40 बीआरपी का प्रशिक्षण -बीआरसी बोचहां में बीइपी का पांच दिवसीय कार्यशाला -बीआरपी के माध्यम से बदली जाएगी स्कूलों की तस्वीर संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से प्रखंड साधनसेवियों का विशेष पांच दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से बीआरसी बोचहां में आयोजित किया गया है. इसमें 20 जिलों से […]

आज से होगा 20 जिलों के 40 बीआरपी का प्रशिक्षण -बीआरसी बोचहां में बीइपी का पांच दिवसीय कार्यशाला -बीआरपी के माध्यम से बदली जाएगी स्कूलों की तस्वीर संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से प्रखंड साधनसेवियों का विशेष पांच दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से बीआरसी बोचहां में आयोजित किया गया है. इसमें 20 जिलों से दो-दो प्रतिभागी शामिल होंगे. डीपीओ बिहार शिक्षा परियोजना नीता कुमारी पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण की तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार को देर शाम तक कई जिलों के प्रतिभागी पहुंच भी गए. सरकारी स्कूलों में जल्द ही बदली हुई तसवीर नजर आएगी. पठन-पाठन के साथ ही छात्र-छात्राओं के रहन-सहन में भी बदलाव दिखेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही स्तर सुधारने के लिए नया माड्यूल तैयार किया है. बीआरपी के जरिए इसे धरातल पर उतारा जाएगा. 20 जिलों के बीआरपी का प्रशिक्षण बीआरसी बोचहां में 15 से 19 दिसंबर तक कराया जाना है. इसमें बेगूसराय, खगड़िया, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, सारण व मुजफ्फरपुर के बीआरपी को शामिल होना है. कैंप के लिए बेतिया के चनपटिया बीआरपी गोविन्द प्रसाद, मोतीपुर बीआरपी गोपाल प्रसाद, जमुई के बरहट बीआरपी अशोक कुमार, नालंदा के प्रावि पचासा के अर्शद रजा व सिवान के मवि पंचरूखी के शिवजी चौधरी को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने प्रशिक्षक चयनित किया है. अनिल व ब्रह्मेंद्र करेंगे मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व पांच दिवसीय प्रशिक्षण में मुजफ्फरपुर से बोचहां के प्रखंड साधनसेवी अनिल कुमार व औराई के प्रखंड साधनसेवी ब्रह्मेंद्र कुमार मिश्र शामिल होंगे. डीपीओ नीता कुमारी पांडेय ने पांच दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण के लिए दोनों को समय से उपस्थित रहने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें