7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्माचरण के पथ का करें अवलंबन : गोपालाचार्य

धर्माचरण के पथ का करें अवलंबन : गोपालाचार्य नोट. फोटो नंबर 14 सीएचपी 4 है. कैप्सन होगा- प्रवचन देते स्वामी गोपालाचार्य जी महाराज संवाददाता-छपरा (कोर्ट). शहर के दहियावां उमानाथ मंदिर स्थित दधिचि आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रवचनकर्ता वेदांत मार्तंड स्वामी गोपालाचार्य जी महाराज ने सोमवार को कथावाचन किया. उन्होंने हिरण्याक्ष के अत्याचारों […]

धर्माचरण के पथ का करें अवलंबन : गोपालाचार्य नोट. फोटो नंबर 14 सीएचपी 4 है. कैप्सन होगा- प्रवचन देते स्वामी गोपालाचार्य जी महाराज संवाददाता-छपरा (कोर्ट). शहर के दहियावां उमानाथ मंदिर स्थित दधिचि आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रवचनकर्ता वेदांत मार्तंड स्वामी गोपालाचार्य जी महाराज ने सोमवार को कथावाचन किया. उन्होंने हिरण्याक्ष के अत्याचारों से त्रस्त संपूर्ण पृथ्वी के उद्धार की कथा में भगवान बराह नारायण के संपूर्ण चरित्रों का व्यापक रूप से वाचन करते हुए मानव कल्याण के विविध मार्गों का उल्लेख किया. गोपालाचार्य महाराज जी ने मंदिर जीर्णोद्धार समिति के सभी सदस्यों एवं सहयोगियों को सम्मानित किया. कथावाचन के दौरान उन्होंने मानव के सर्वांगीण विकास एवं धर्माचरण के पथ का अवलंबन कर सच्चे अर्थ में मानव के आचरण को अपनाने को कहा. इस अवसर पर प्रधान यजमान जयराम सिंह, अरुण पुरोहित, आदित्य कुमार गुप्ता, मदन सिंह, राजेशनाथ गुप्ता, उमरावती देवी, नागेंद्र सिंह, ललन सिंह, मुन्ना सिंह, विजय सिंह, श्याम सुंदर मिश्र, रंगनाथ आचार्य, अरुण शुक्ल, निर्मल, लक्ष्मण तिवारी, अरविंद तिवारी आदि सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर कथा अमृत का पान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें