महागंठबंधन के विधायक समेत अन्य सम्मानित फोटो-15 बाजपट्टी विधायक को सम्मानित करते संस्था के सचिवमौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रस्ट द्वारा सम्मान समारोहसम्मानित विधायकों में सुनील, डॉ रंजू, दोजाना एवं अमित शामिलकार्यक्रम में नहीं आयी सुनीता सिंह चौहान व मंगीता देवीअमित कुमार टुन्ना की गैर मौजूदगी में उनके प्रतिनिधि को सम्मानसीतामढ़ी. मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रस्ट द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार की शाम आजाद चौक मेहसौल में जिले से महागंठबंधन के नवनिर्वाचित चार विधायकों व समाजसेवियों का अभिनंदन किया गया. समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष मुन्ना तसलीम ने किया. वहीं मंच संचालन कर रहे सलमान सागर ने आगत अतिथियों व दर्शकों का अभिवादन किया. कार्यक्रम में सीतामढ़ी से विधायक सुनील कुमार कुशवाहा, सुरसंड विधायक सैयद अबु दोजाना, बाजपट्टी विधायक डॉ रंजू गीता, रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना के अलावा समाजसेवी डीपीएस के निदेशक इ. तारिक अली खान, पंसस मो आरिफ हुसैन, मॉडर्न आइटीआइ के निदेशक उमर फारुख, शायर गुफरान राशिद, शफी अजीज एवं अशरफ मौलानगरी को फोटो फ्रेम व शॉल देकर सम्मानित किया गया. हालांकि कार्यक्रम में बेलसंड की विधायक सुनीता सिंह चौहान एवं रून्नीसैदपुर विधायक मंगीता देवी नहीं पहुंच सकी. वहीं रीगा विधायक श्री टुन्ना की गैर मौजूदगी में उनके प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह ने सम्मान प्राप्त किया. कब्रिस्तान की घेराबंदी की मांगट्रस्ट की ओर से विधायक कुशवाहा से मेहसौल कब्रिस्तान रोड का पीसीसी के साथ विस क्षेत्र के सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराने की मांग रखी गई. सम्मानित विधायकों ने अल्पसंख्यकों द्वारा बढ़-चढ़ कर महागंठबंधन के पक्ष में वोट करने पर धन्यवाद दिया. डॉ रंजू गीता ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार अल्पसंख्यकों के भरोसे पर खड़ा उतरेगी. श्री कुशवाहा ने कहा कि वह जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. खुलेगा मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजवहीं दोजाना ने कहा कि वह शीघ्र ही विधायकों की टोली बना कर सीतामढ़ी में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे. सम्मान समारोह में सिफत हबीबी, मो. इरफानुल्लाह, मो. मुराद, मो. इफ्तेखार, जफर मिर्जा, मो. ज्याउल रहमान, मो. नौशाद आलम, मो. अरमान अली, मो. फैयाज आलम बबलू, उमर फारुक, मो जुनैद समेत कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
महागंठबंधन के विधायक समेत अन्य सम्मानित
महागंठबंधन के विधायक समेत अन्य सम्मानित फोटो-15 बाजपट्टी विधायक को सम्मानित करते संस्था के सचिवमौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रस्ट द्वारा सम्मान समारोहसम्मानित विधायकों में सुनील, डॉ रंजू, दोजाना एवं अमित शामिलकार्यक्रम में नहीं आयी सुनीता सिंह चौहान व मंगीता देवीअमित कुमार टुन्ना की गैर मौजूदगी में उनके प्रतिनिधि को सम्मानसीतामढ़ी. मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रस्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement