22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महोत्सव स्थल पर लगा विभन्नि विभागों का स्टॉल बना आकर्षण

महोत्सव स्थल पर लगा विभिन्न विभागों का स्टॉल बना आकर्षण सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित कई महत्वपूर्ण चीजों की दे रहा है जानकारी सहरसा सदर. तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के मौके पर राजकमल क्रीड़ा मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल क्षेत्र के लोगों को कई अहम जानकारी देने में सफल हो रहे […]

महोत्सव स्थल पर लगा विभिन्न विभागों का स्टॉल बना आकर्षण सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित कई महत्वपूर्ण चीजों की दे रहा है जानकारी सहरसा सदर. तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के मौके पर राजकमल क्रीड़ा मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल क्षेत्र के लोगों को कई अहम जानकारी देने में सफल हो रहे हैं. महोत्सव उद्घाटन समारोह के बाद डीआरडीए निदेशक रामसूचित शर्मा, वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग किरण सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा महोत्सव स्थल पर लगे सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया गया. सरकारी स्तर पर कृषि विभाग द्वारा लगाया गया स्टॉल जहां सरकार की कृषि की महत्वाकांक्षी योजना व फसल के पैदावार को बढ़ाने के लिए क्षेत्र के किसानों के लिए सुलभ साबित हो रहा है, वहीं अनुदानित दर पर कई कृषि उपकरण भी लोगों को इस महोत्सव में उपलब्ध करवाया जा रहा है. वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा दूषित हो रहे पर्यावरण की संरक्षा के बचाव को लेकर जहां लोगों को संदेश देते जागरूक करने का काम कर रहा है. वहीं विभाग द्वारा सरकार की कई योजनाओं की जानकारी व फलदार वृक्षों का भी लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है. महोत्सव स्थल पर जीविका द्वारा लगाये गये स्टॉल के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के क्षेत्र में स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाये जा रहे योजनाओं को लेकर विभिन्न जानकारी देने का काम किया जा रहा है. वहीं स्वावलंबी महिलाओं द्वारा सब्जी की खेती के साथ-साथ अन्य रोजगारपरक सुविधाओं को भी स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित करने का काम किया गया. गैर सरकारी स्तर पर भी कई स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा महोत्सव स्थल पर स्टॉल लगाकर घरेलू उत्पाद व स्वरोजगार को प्रदर्शित करने का काम किया गया. सुपौल जिले से पहुंची निष्कर्ष संस्था की निक्की झा व अदिति जूट प्रोडक्ट के प्रोपराइटर नवरंजन झा द्वारा जूट व कपड़े से बने खिलौने से लेकर घर के साजो सजावट तक स्टॉल पर बिक्री की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, शिक्षा सहित कई बैंक द्वारा भी स्टॉल के माध्यम से अपनी योजनाओं की जानकारी लोगों को इस महोत्सव के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है. ताकि लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर इसका लाभ ले सकें.फोटो- स्टॉल 29, 30 व 31 – विभिन्न विभागों का लगा स्टॉल व निरीक्षण करते अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें