11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलेरिया की रोकथाम के लिए शुरू हुआ अभियान

फाइलेरिया की रोकथाम के लिए शुरू हुआ अभियान स्थानीय उच्च विद्यालय में दवा खिलाकर स्वास्थ्य विभाग ने किया अभियान की शुरुआत-बच्चों को दिया फाइलेरिया से संबंधित जानकारियांफोटो 12(विद्यालय में अभियान की शुरुआत करते अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह व अन्य लोग)सोनो . फाइलेरिया की रोकथाम व उन्मूलन को लेकर दवा खिलाने के अभियान की शुरुआत सोमवार […]

फाइलेरिया की रोकथाम के लिए शुरू हुआ अभियान स्थानीय उच्च विद्यालय में दवा खिलाकर स्वास्थ्य विभाग ने किया अभियान की शुरुआत-बच्चों को दिया फाइलेरिया से संबंधित जानकारियांफोटो 12(विद्यालय में अभियान की शुरुआत करते अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह व अन्य लोग)सोनो . फाइलेरिया की रोकथाम व उन्मूलन को लेकर दवा खिलाने के अभियान की शुरुआत सोमवार को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय में किया गया़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षको, शिक्षिकाओं व कर्मियों को अन द स्पट स्वास्थ्य विभाग के कर्मी द्वारा दवा खिलाया गया. इस दौरान बच्चों को फाइलेरिया रोग के बारे में भी विस्तार से बताया गया़ वक्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को दवा उनके घर पर जाकर स्वास्थ्यकर्मी खिलाएंगे़ अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय व स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में फाइलेरिया रोकथाम व उन्मूलन अभियान की शुरुआत होते ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम अपने अपने क्षेत्र में लोगों के घर घर जाकर फाइलेरिया की दवा डाइइथाइल करबामाजिन साइट्रेट व अल्वेन्डाजोल टेबलेट खिलाया़ स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि एक खास किस्म के मच्छर के काटने से फाइलेरिया का कीटाणु खून में प्रवेश करता है़ हाथी पांव के नाम से भी लोग इस रोग को जानते है़ दरअसल इस रोग के फैलाव से पैर में सूजन होता है और धीरे धीरे बढ़ते हुए हाथी के पांव की तरह हो जाता है़ इसके रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध सरकार द्वारा सबों को दवा उपलब्ध कराया जा रहा है़ मौके पर स्वास्थ्यकर्मी रंजीत कुमार, वरीय शिक्षक रामसागर सिंह, अमरनाथ सिंह व अन्य शिक्षक शिक्षिका व छात्र गण मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें