राष्ट्रीय पार्टी बनने की तैयारी में राजदमणिपुर, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और दक्षिण के राज्यों में चल रहा सदस्यता अभियानसंवाददाता, पटनाराष्ट्रीय जनता दल अपनी खोयी राष्ट्रीय स्तर की मान्यता की वापसी की तैयारी में जुट गया है. बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार के लिए उपयोग किया जा रहा है. इसके लिए पार्टी झारखंड, दिल्ली, मणिपुर के साथ-साथ दक्षिण भारत के राज्यों में सदस्यता अभियान चला रही है. दक्षिण भारत के राज्यों में आंध्रप्रदेश और केरल के अलावा पार्टी की सदस्यता अभियान महाराष्ट्र और असम में चल रही है. इस अभियान की मोनिटरिंग खुद पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद और संगठनात्मक चुनाव के प्रमुख जगदानंद सिंह कर रहे हैं. पार्टी नेताओं ने बताया कि पार्टी को बिहार के अलावा कम से कम झारखंड, दिल्ली और मणिपुर में वापसी की कोशिश की जा रही है, ताकि क्षेत्रीय स्तर की पार्टी की बजाय पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हो. पार्टी नेताओं ने बताया कि कभी पूर्व में पार्टी झारखंड, मणिपुर और दिल्ली की विधानसभा चुनाव में जीत से राजद को राष्ट्रीय पार्टी मी मान्यता प्राप्त थी. दिल्ली में पार्टी को दो, मणिपुर में पांच और झारखंड में आठ विधायक वाली पार्टी रह चुकी है. इन राज्यों में पार्टी की हार के कारण राजद राज्य स्तरीय पार्टी बन चुकी है. पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि सिर्फ झारखंड में 15 लाख सदस्य बनने की पूरी संभावना है. वहां व्यापक पैमाने पर सदस्यता अभियान चल रहा है. सदस्यता के लिए राज्य में अब तक 60 लाख सदस्यता जिल्द बंट चुके हैं. राज्य के हर जिलों से तेजी से सदस्य बनने की सूचना राज्य केंद्र को मिल रही है.
राष्ट्रीय पार्टी बनने की तैयारी में राजद
राष्ट्रीय पार्टी बनने की तैयारी में राजदमणिपुर, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और दक्षिण के राज्यों में चल रहा सदस्यता अभियानसंवाददाता, पटनाराष्ट्रीय जनता दल अपनी खोयी राष्ट्रीय स्तर की मान्यता की वापसी की तैयारी में जुट गया है. बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार के लिए उपयोग किया जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement