18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा कैंप में सात महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

मेगा कैंप में सात महिलाओं का हुआ बंध्याकरणसीवान . सदर अस्पताल में आयोजित मेगा कैंप में सात महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. ऑपरेशन के लिए कुल 11 महिलाए आयी थीं, जिनमें चार महिलाओं का प्रिगनेंसी जांच पॉजीटिव आयी. इस कारण सात महिलाओं का ही बंध्याकरण किया गया. परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिलाओं के बंध्याकरण […]

मेगा कैंप में सात महिलाओं का हुआ बंध्याकरणसीवान . सदर अस्पताल में आयोजित मेगा कैंप में सात महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. ऑपरेशन के लिए कुल 11 महिलाए आयी थीं, जिनमें चार महिलाओं का प्रिगनेंसी जांच पॉजीटिव आयी. इस कारण सात महिलाओं का ही बंध्याकरण किया गया. परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिलाओं के बंध्याकरण व पुरुषों की नसबंदी के लक्ष्य को पाने के लिए विभाग द्वारा सदर अस्पताल में सोमवार को मेगा कैंप का आयोजन किया गया था. इसके लिए कई दिनों से प्रचार- प्रसार किया जा रहा था, लेकिन कैंप में मात्र सात महिलाओं का ही बंध्याकरण किया जा सका.आइपीवी पोलियो इंजेक्शन का किया गया उद्घाटनसिसवन . रेफरल अस्पताल सिसवन में सोमवार को आइपीवी पोलियो इंजेक्शन का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख जगनारायण सिंह ने फीता काट कर किया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस खान ने बताया कि आइवीपी इंजेक्शन अब पोलियो में शामिल कर लिया गया. बच्चों को पोलियोराधी ड्रॉप पिलाने के बाद बायीं जांघ पर इंजेक्शन पड़ेगा. उद्घाटन के मौके पर आंगनबाड़ी की महिला पर्यवेक्षिका चिंता देवी, रीना कुमारी, मंजू देवी, सरिता कुमारी, हीरा साहनी,ओमप्रकाश भगत, उमा देवी उपस्थित थे. बिना सूचना शिक्षक रहते हैं गायबसिसवन . प्रखंड के उर्दू विद्यालय अलीनगर भीखपुर और प्राथमिक विद्यालय किशुनवारी में ग्राम पंचायत भीखपुर के मुखिया ब्रजेश कुमार सिंह ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया. भीखपुर उर्दू विद्यालय में नौ शिक्षकों में से दो शिक्षक एच एम जावेद इकबाल,सगुफ्ता आरा और किशुनबारी विद्यालय में आठ शिक्षकों में से निशा फातमा, अंजू कुमारी गायब थे. दोनो विद्यालयों में एमडीएम भी बंद रह रहा है. मुखिया ने इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर एवं बीडीओ अभिषेक चंदन को दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें