नयी दिल्ली : इंडियन कोस्ट गॉर्ड के डीआइजी बीके लोशाली को बरखास्त कर दिया गया है.उनकाकोर्ट मार्शल किया गया है. वे 31 दिसंबर 2014 को पाकिस्तान की नाव को समुद्र मेंनष्ट किये जाने संबंधी अपने बड़बोले बयानों के कारण चर्चा मेंआये थे. उन्होंने उस दौरान इस संबंध में भारतसरकारकीलाइन से अलग बयान भी दिया था.
बाद में कोर्ट मार्शल में उन्होंने माना कि उन्होंने नशे में ऐसी बातें कही थी. उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने ही पाकिस्तानी बोट को नष्ट करने का आदेश दिया था. वह बोट पोरबंदर से 365 नॉटिकल मील दूर समुद्र में दिखा था. इस मामले में एक वीडियो आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके आदेश पर इस बोट को सुरक्षा बलों ने आग लगा दी थी. उन्होंने सुरक्षा बलों को कहा था कि वे उन्हें बिरयानी नहीं खिलाना चाहते हैं, इसलिए उनके बोट को उड़ा दो.
वहीं सरकार की ओर से रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस संबंध में बयान दिया था कि उक्त बोट पर चार आदमी थे और वह कोस्ट गार्ड की तरफ से दी जा रही चेतावनियों को लगातार नजरअंदाज कर रहे थे. इस बीच कोस्ट गार्ड ने उसे घेर लिया, जिसके कुछ देर बाद ही बोट पर सवार लोगों ने उसमें आग लगा ली.