Advertisement
कारगर रही पुलिस प्रशासन की रणनीति
चतरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चारों चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने में डीसी अमित कुमार व एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने अहम भूमिका निभायी़ दोनों अधिकारियों की बनायी गयी रणनीति काफी कारगर साबित हुई़ पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं होने के बाद भी जिले में चारों चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया़ जिले […]
चतरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चारों चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने में डीसी अमित कुमार व एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने अहम भूमिका निभायी़ दोनों अधिकारियों की बनायी गयी रणनीति काफी कारगर साबित हुई़ पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं होने के बाद भी जिले में चारों चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया़ जिले में चारों चरण में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल के जवानों को नहीं रख कर जंगलों में तैनात किया गया था, ताकि माओवादी किसी चुनाव में किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न नहीं कर सके. यह रणनीति कारगर साबित हुआ़ यही कारण है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदान का प्रतिशत अधिक रहा़ उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि जिस तरह पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, इससे लगता है कि गांव में लोकतंत्र मजबूत हुआ है़
उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया़ गांव के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी अहम होगी़ चुनाव में किसी प्रकार की हिंसा नहीं होने पर उन्होंने जिलेवासियों को बधाई दी है़ साथ ही कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी व लोगों ने भी शांतिपूर्ण मतदान कराने में अहम भूमिका निभायी है़
अब मतगणना की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है़ यहां 19 दिसंबर से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा़ चतरा कॉलेज चतरा को मतगणना केंद्र बनाया गया है़ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement