15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दिल अजीज” बोकारो का दिल सिटी सेंटर

हर दिल अजीज’ बोकारो का दिल सिटी सेंटर दिल्ली का कनॉट पैलेस से जुहू की चौपाटी का मजा एक साथ सिटी सेंटर में कपड़ा, जूता, घड़ी, बेल्ट, मोबाइल सरीखे जरूरत के लिए एक से बढ़ कर एक शो रूम हैं, जो दिल्ली के कनॉट पैलेस सी खूबसूरती बिखेरती है. वहीं गुपचुप, चाट, लिट्टी-चोखा, समोसा, साउथ […]

हर दिल अजीज’ बोकारो का दिल सिटी सेंटर

दिल्ली का कनॉट पैलेस से जुहू की चौपाटी का मजा एक साथ
सिटी सेंटर में कपड़ा, जूता, घड़ी, बेल्ट, मोबाइल सरीखे जरूरत के लिए एक से बढ़ कर एक शो रूम हैं, जो दिल्ली के कनॉट पैलेस सी खूबसूरती बिखेरती है. वहीं गुपचुप, चाट, लिट्टी-चोखा, समोसा, साउथ इंडियन, चाइनीज फूड के दर्जनों स्टॉल हैं, जो सिटी सेंटर को जुहू के चपाटी जैसी रौनक देती है. शाम को सिटी सेंटर की रौनक देखते हीं बनती है.
100 लाख से ज्यादा का बाजार करते हैं स्थायी दुकानदार
सिटी सेंटर में हर दिन 100 लाख से ज्यादा का कारोबार होता है. कारोबार में वाहन व इलेक्ट्रोनिक सेक्टर की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. कुल बाजार का 30 से 35 फीसदी हिस्सा इन्हीं दो सेक्टर से आता है. सोना व ब्रांडेड गहनों के एक दर्जन से ज्यादा दुकान यहां स्थापित हैं, जिससे हर दिन 20 से 25 लाख रुपया का कारोबार हर दिन होता है.
ब्रांडेड रेडिमेड व गारमेंट्स
के दर्जनों शो-रूम
ब्रांडेड रेडिमेड व गारमेंट्स कपड़ा के साथ साड़ी, सलवार आदि का दर्जनों शो-रूम है, जो कुल कारोबार क ा 15 से 20 प्रतिशत हिस्सा रखता है. इसके अलावा जूता, मोबाइल, बैग, अटैची, कंप्यूटर जैसे जरूरी गैजेट व सामान के दुकान भी 20 से 25 लाख रुपया का कारोबार करता हैं. मतलब, यहां तो हर चीज बिकती है बोलो जी तुम क्या-क्या….
20 लाख का कारोबार करते
हैं अस्थायी दुकानदार
फुटपाथ दुकान का सिटी सेंटर के रौनक में बड़ा योगदान है. स्थायी दुकान जहां सिटी सेंटर का ब्रांड वैल्यू बढ़ता है, वहीं अस्थायी दुकानें लोगों की छोटी जरूरत को पूरा करती हैं. खिलौना, बेडशीट, फूल व फूलदानी, कपड़ा, नास्ता व स्नैक्स, सोफा व अन्य कवर जैसे अन्य जरूरी उत्पादों के 510 से ज्यादा फुटपाथ दुकानें हैं. यहां 20 लाख रुपया से ज्यादा का कारोबार होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें