9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंद्रदेव हत्याकांड में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं

थावे : थावे थाने के सेमरा गांव के पास हुए इंद्रदेव की हत्या के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस ने फरार आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हत्याकांड में चार नामजद समेत सात अज्ञात लोगों को पुलिस ने अभियुक्त बनाया था, जिसमें दो लोगों को वरीय अधिकारियों के दबाव पर पुलिस ने गिरफ्तार […]

थावे : थावे थाने के सेमरा गांव के पास हुए इंद्रदेव की हत्या के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस ने फरार आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हत्याकांड में चार नामजद समेत सात अज्ञात लोगों को पुलिस ने अभियुक्त बनाया था, जिसमें दो लोगों को वरीय अधिकारियों के दबाव पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जबकि, अन्य नौ आरोपितों में किसी की भी गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है. उधर, हत्या के बाद पीड़ित परिजनों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से मिल कर वारदात में शामिल सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की है. थावे थाने की पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी करने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद आरोपित गांव छोड़ कर फरार हैं. पुलिस उनके रिश्तेदार और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें