17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक लुटेरा गिरोह का किया खुलासा

मधेपुरा : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार बाइक लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की एक बाइक, चार मोबाइल, देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इस […]

मधेपुरा : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार बाइक लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की एक बाइक, चार मोबाइल, देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इस बाबत रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी शातिर लूटेरे हैं.

अपराधियों ने कई लूट कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तारी के बाबत खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि दो दिसंबर को बिहारीगंज थाना क्षेत्र में बाइक लूट की घटना के बाद गिरोह की शिनाख्त कर ली गयी थी.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उदाकिशुनगंज अनुमंडल के डीएसपी रहमत अली के नेतृत्व में बिहारीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, भर्राही ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार की टीम को लगाया गया था. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस लगातार अपराधियों पर नजर रख रही थी.
शनिवार की रात पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने निकले ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के शिसवा गांव के झकस यादव के पुत्र कोका यादव, और इसी गांव के नवीन यादव के पुत्र गौरीशंकर यादव सहित मधेपुरा आजाद टोला निवासी बालेश्वर यादव के पुत्र निलेश कुमार को देशी पिस्तौल और लूट की बाइक के साथ रंगेहाथ
गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें