बेगूसराय(नगर) : नगर निगम के बाघा निवासी प्रभात कुमार सिंहा को अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने की नीयत से गोली मार कर जख्मी कर दिया. घटना के संबंध में जख्मी ने नगर थाना के सब इंसपेक्टर मुकेश कुमार के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराते हुए कहा कि वे एलजी कंपनी में नौकरी करते हैं.
फिल्ड का काम कर वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. बाद में घायल अवस्था में उसे इलाज हेतु अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.