एडीएम ने सीओ से तीसरी बार मांगा जवाब पूर्व सीओ पर चल रही है विभागीय कार्रवाई खगडि़या. एडीएम मुनीलाल जमादार ने सदर अंचल के पूर्व सीओ से एडीएम नेे जवाब मांगा था. लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया . जिस कारण उनसे एक बार फिर जवाब मांगा गया है. पूर्व सीओ के विरुद्ध कई मामलों में विभागीय कार्रवाई चल रही है. जानकारी के मुताबिक सीओ श्री सिन्हा के विरुद्ध सदर डीसीएलआर ओमप्रकाश महतो तथा पूर्व एसडीओ सुनील ने संयुक्त रुप से आरोप पत्र गठित किया था. जिसके बाद इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई हेतु राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजा गया था. विभागीय जानकारी के मुताबिक सीओ के विरुद्ध सैरात के रुप में अधीसूचित भूखंड का नामांतरण करने,गंडक नदी की जमीन का नियम विपरीत तरीके से जमाबंदी सृजन करने, डीएम के न्यायालय में लंबित जमीन के मामले का अपने स्तर से उस जमीन का नामांतरण करने, गैर मजरूआ खास जमीन की बिक्री की अनुशंसा करने, रहीमपुर मध्य पंचायत अवस्थित सरकारी जमीन का नामांतरण कर जमाबंदी कायम करना जिस कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाना, मनमाने तरीके से जमीन की जमाबंदी कायम करने सहित बगैर सूचना के जिला मुख्यालय से गायब रहने के आरोप में प्रपत्र(क) गठित किया गया था. अब विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है. सीओ को अपना पक्ष रखने के लिए एडीएम द्वारा लगातार अपने न्यायालय में बुलाया जा रहा है.विभागीय सूत्रों की माने जो पूर्व सीओ ने डीसीएलआर से उन पर लगे आरोपों से संबंधित साक्ष्य मांगे है.
एडीएम ने सीओ से तीसरी बार मांगा जवाब
एडीएम ने सीओ से तीसरी बार मांगा जवाब पूर्व सीओ पर चल रही है विभागीय कार्रवाई खगडि़या. एडीएम मुनीलाल जमादार ने सदर अंचल के पूर्व सीओ से एडीएम नेे जवाब मांगा था. लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया . जिस कारण उनसे एक बार फिर जवाब मांगा गया है. पूर्व सीओ के विरुद्ध कई मामलों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement