17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोयोला की छात्रा के अपहरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

लोयोला की छात्रा के अपहरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार-समस्तीपुर से हुई गिरफ्तारी, फिरौती के लिए लोयोला की पूर्व छात्रा की मदद से किया गया था अपहरण, पांच घंटे में पुलिस ने बच्ची को किया था बरामद(फोटो संख्या : 4)-मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में झारखंड पुलिस ने विशुनपुर से मास्टर माइंड को दबोचा-चार लाख की फिरौती […]

लोयोला की छात्रा के अपहरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार-समस्तीपुर से हुई गिरफ्तारी, फिरौती के लिए लोयोला की पूर्व छात्रा की मदद से किया गया था अपहरण, पांच घंटे में पुलिस ने बच्ची को किया था बरामद(फोटो संख्या : 4)-मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में झारखंड पुलिस ने विशुनपुर से मास्टर माइंड को दबोचा-चार लाख की फिरौती के लिए छह साल की बच्ची का किया था अपहरण -प्रेमिका के साथ मिलकर रची थी अपहरण की साजिश, बच्ची को पुलिस कर चुकी है बरामदवरीय संवाददाता, जमशेदपुरलोयोला स्कूल की यूकेजी (6) की छात्रा सोरेन कन्डुलना के अपहरण के मामले में जिला पुलिस की टीम ने आदित्यपुर निवासी मो हुमायूं (अपराधी) को समस्तीपुर (पैतृक गांव) से गिरफ्तार किया है. लोयोला स्कूल की पूर्व छात्रा ज्योति ने अपने प्रेमी मो हुमायूं के निर्देश पर 11 अगस्त (2015) को दिन के दो बजे स्कूटी से छात्रा का अपहरण किया था. पुलिस ने बच्ची को पांच घंटे के अंदर धातकीडीह तालाब के पास से बरामद किया था, जबकि अपहरण करने वाली पूर्व छात्रा ने थाना में सरेंडर कर दिया था जिसे बाद में जेल भेज दिया गया था. जिला पुलिस की टीम ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में विशुनपुर निवासी मो शमसाद के पुत्र मो हुमायूं को गिरफ्तार किया. वहां के एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को जानकारी दी. 11 अगस्त को हुआ था छात्रा का अपहरणबिष्टुपुर थाना में 11 अगस्त को लोयोला की छात्रा के अपहरण के मामले में टुइलाडुंगरी निवासी सावन कंडुलना के बयान पर मोबाइल नंबर 9234527248 के धारक व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. लोयोला स्कूल की पूर्व छात्रा ज्योति ने मो हुमायूं के निर्देश पर छात्रा का अपहरण किया था. उस समय ज्योति कोलकाता के संत जेविर्यस कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी. अपहृत छात्रा की मां विनीता कंडुलना गोलमुरी बैंक ऑफ बड़ौदा में क्लर्क है और उसके पिता सावन कंडुलना टाटा स्टील कंपनी में क्रेन ऑपेटर हैं. पुलिस के दबाव में बच्ची को छोड़ कर फरार हुई थी ज्योतिपुलिस के समक्ष सरेंडर के बाद ज्योति ने पुलिस को बताया था कि उसने मो हुमायूं के कहने पर लोयोला की छात्रा के अपहरण की योजना बनायी थी. हुमायूं से दोस्ती के बाद वह पैसा कमाना चाहती थी. हुमायूं ने उसे छात्रा का अपहरण का आइडिया दिया था. प्लान के मुताबिक वह 11 अगस्त की दोपहर (एक बजे) प्लेजर गाड़ी से लोयोला स्कूल पहुंची. स्कूल की छुट्टी के बाद वह बच्चों पर नजर रखने लगी. इसबीच स्कूल गेट के अंदर जाकर बरामदे के पास खड़ी बच्ची को पास बुलाया. बच्ची को आइसक्रीम खिलाने की बात कहते हुए स्कूल से बाहर ले गयी और प्लेजर (स्कूटी) में बैठाकर सोनारी ले गयी. ज्योति ने छात्रा के परिजनों को मोबाइल फोन पर मैसेज कर चार लाख रुपये फिरौती मांगी थी. पुलिस जाल बिछाकर रुपये लेकर ज्योति के पास गयी. बाद में पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से वह छात्रा को धातकीडीह तालाब के पास छोड़कर फरार हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें