19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा बहुत कुछ पर सबकुछ नहीं : एसडीओ

पैसा बहुत कुछ पर सबकुछ नहीं : एसडीओ फोटो मनमोहन फ्लैग : रेडक्रॉस सोसायटी भवन में तीन दिवसीय सिक्का प्रदर्शनी जैमक्वाइन-15 का उद्घाटनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित रेडक्रॉस सोसायटी भवन में रविवार को क्वाइन कलेक्टर्स क्लब जमशेदपुर के तत्वावधान में तीन दिवसीय 21वीं सिक्का प्रदर्शनी जैमक्वाइन-15 की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन एसडीओ आलोक कुमार, जुस्को […]

पैसा बहुत कुछ पर सबकुछ नहीं : एसडीओ फोटो मनमोहन फ्लैग : रेडक्रॉस सोसायटी भवन में तीन दिवसीय सिक्का प्रदर्शनी जैमक्वाइन-15 का उद्घाटनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित रेडक्रॉस सोसायटी भवन में रविवार को क्वाइन कलेक्टर्स क्लब जमशेदपुर के तत्वावधान में तीन दिवसीय 21वीं सिक्का प्रदर्शनी जैमक्वाइन-15 की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन एसडीओ आलोक कुमार, जुस्को के एमडी आशीष माथुर व गोविंद शरण ने किया. इस दौरान क्लब से संबंधित सोविनियर का विमोचन भी किया गया.इस मौके पर एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि पैसा बहुत कुछ है, पर सब कुछ नहीं है. पैसा कमाना एक नशा है इससे दूर करने की जरूरत है. हर मनुष्य को उतने में ही सतुष्ट रहना चाहिए, जिससे परिवार का सही तरीके से भरण-पोषण हो सके. उन्होंने कहा कि सिक्का इकट्ठा करना बहुत ही कठिन काम है. कुछ लोग इस काम को कर रहे हैं. इनके चलते पुराने व नये सिक्कों के बारे में जानकारी मिलती है. प्रदर्शनी में रखे गये सिक्कों से अपने व दूसरे देशों के इतिहास का पता चलता है. वहीं, जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने क्लब के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया है. यह बहुत अच्छी बात है. इस दौरान अतिथियों ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया. हर स्कूल में क्लब खोलने की जरूरत क्लब के सचिव पी बाबू राव ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बच्चों में सिक्कों को जमा करने की ललक को देखते हुए हर स्कूल में क्वाइन कलेक्टर्स क्लब खोलने की जरूरत है. ताकि अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहित किया जा सके. बच्चों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रमसिक्का प्रदर्शनी के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. इसमें बच्चों ने बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया गाने पर डांस कर लोगों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके साथ ही कई अन्य गानों पर भी बच्चों ने डांस प्रस्तुत किया. इस दौरान फैशन शो का भी आयोजन हुआ. इसमें समय के अनुसार सिक्कों में आये बदलाव को दिखाया गया. 15 दिसंबर तक चलेगी प्रदर्शनी15 दिसंबर तक चलने वाली इस सिक्का प्रदर्शनी में अहमदाबाद, बड़ौदा, मुंबई, कोलकाता, पटना, रांची, धनबाद सहित देश के अन्य जगहों के डीलर भाग ले रहे हैं. इसके साथ ही क्लब के सदस्यों व शहर के स्कूली बच्चों ने भी सिक्कों को स्टॉल लगाये हैं. प्रदर्शनी में जेएन टाटा पर जारी सिक्के काे भी प्रदर्शित किया गया. सुबह 10 बजे शुरू हुई प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोग सिक्कों को देखने पहुंचे. प्रदर्शनी में सोमवार को स्कूली बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इन स्कूलों ने लिया भागएआइडब्ल्यूसी, डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर, जुस्को स्कूल साउथ पार्क, जेपीएस, जेएच तारापोर, जुस्को स्कूल काशीडीह, केपीएस कदमा, एमएनपीएस, एसडीएसएम, वैली व्यू, जुस्को स्कूल कदमा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें