19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12वीं की जांच परीक्षा 15 से

12वीं की जांच परीक्षा 15 से लखीसराय. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार बीएनएम कॉलेज बड़हिया में 12वीं के छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा होगी. हालांकि जिले के कई उच्चतर माध्यमिक व विभिन्न महाविद्यालयों में 12वीं की जांच परीक्षा सोमवार को संपन्न हो जायेगी. परंतु बीएनएम कॉलेज में स्नातक पार्ट वन की परीक्षा व दो दिवसीय […]

12वीं की जांच परीक्षा 15 से लखीसराय. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार बीएनएम कॉलेज बड़हिया में 12वीं के छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा होगी. हालांकि जिले के कई उच्चतर माध्यमिक व विभिन्न महाविद्यालयों में 12वीं की जांच परीक्षा सोमवार को संपन्न हो जायेगी. परंतु बीएनएम कॉलेज में स्नातक पार्ट वन की परीक्षा व दो दिवसीय सेमिनार होने के कारण जांच परीक्षा 15 से प्रारंभ होगी. यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डाॅ अरविंद शर्मा ने दी. जदयू की बैठक संपन्नलखीसराय. रविवार को जिला जदयू कार्यालय में महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष नीलम देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार को लखीसराय, शेखपुरा, नवादा का प्रभारी बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया. इसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, देवेन्द्र सिंह, रामानंद मंडल, अरविंद पासवान, सत्य नारायण महतो, रंजीत मंडल, बजरंगी यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. भाकपा कार्यकारणी की बैठक संपन्नलखीसराय. रविवार को जिला भाकपा कार्यालय में जिला कार्यकारणी की बैठक अक्षय लाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य प्रभारी सह पूर्व विधायक राजेन्द्र राजन ने कहा कि वर्तमान केन्द्र की सरकार ने देसी-विदेशी कंपनियों को लूट के लिए छूट दे रखी है. आज की तारीख में अमेरिका, जापान के नेता कशीदे गढ़ाते हैं, जनता महंगाई, भुखमरी व भ्रष्ट्राचार झेल रही है. मौके पर जिला सचिव जितेन्द्र कुमार ने कहा कि पार्टी के 90 वां स्थापना दिवस समारोह जिला मुख्यालय में 27 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जायेगा. साथ ही 15 दिसंबर को बिछवे में शहीद कां सिंघेश्वर महतो का 22वां शहादत समारोह मनाये जाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक संपन्नलखीसराय. रविवार को नाया बाजार धर्मशाला में टीइटी व एसटीइटी के अभ्यर्थियों की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता योगेन्द्र कुमार वर्मा ने की. बैठक में संघ के सदस्यों के द्वारा सभी टीइटी व एसटीइटी पास अभ्यर्थियों को नया बाजार धर्मशाला में आगामी 20 दिसंबर को उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया है. मौके पर रितेश कुमार, मनीष कुमार, अमीत कुमार, संजीत कुमार, चंदन कुमार पांडे, छोटे लाल रजक, जितेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार, निरंजन कुमार आदि मौजूद थे. पुस्तक मेला का आयोजन आजलखीसराय. जिला गायत्री परिवार के द्वारा सोमवार से 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सह विराट पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी गायत्री मंदिर के संचालक ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें