14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदनपुर से भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर गिरफ्तार

मदनपुर से भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर गिरफ्तारफोटो 13एयूआर 3-गिरफ्तार नक्सली के साथ प्रेसवार्ता करते एसपी बाबूराम.शिवगंज बाजार से पकड़ा गया लाला यादव उर्फ लाल मोहन यादव उर्फ मोहन जी गिरफ्तार नक्सली पर औरंगाबाद व गया जिलों के विभिन्न थानों में आधा दर्ज मामले दर्ज प्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर)औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाने की पुलिस व […]

मदनपुर से भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर गिरफ्तारफोटो 13एयूआर 3-गिरफ्तार नक्सली के साथ प्रेसवार्ता करते एसपी बाबूराम.शिवगंज बाजार से पकड़ा गया लाला यादव उर्फ लाल मोहन यादव उर्फ मोहन जी गिरफ्तार नक्सली पर औरंगाबाद व गया जिलों के विभिन्न थानों में आधा दर्ज मामले दर्ज प्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर)औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाने की पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर शनिवार की देर शाम भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर लाला यादव उर्फ लाल मोहन यादव उर्फ मोहन जी को शिवगंज बाजार से गिरफ्तार किया. वह सलैया थाना क्षेत्र के पिरवां गांव का रहनेवाला है. गिरफ्तार नक्सली पर औरंगाबाद व गया जिलों के विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. यह जानकारी रविवार को औरंगाबाद नगर थाने में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी बाबू राम ने दी. एसपी ने बताया कि पूछताछ में नक्सली लाला यादव ने पड़रिया व उचौली गांवों में मोबाइल टावर जलाने समेत दर्जनों कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर लाला यादव शिवगंज बाजार आया हुआ है. इसके आधार पर मदनपुर थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, दारोगा सुबोध प्रसाद, सुमन कुमार व सीआरपीएफ 153 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट प्रेमकांत चौबे को शिवगंज बाजार में छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. पुलिस की टीम ने छापेमारी कर नक्सली लाला यादव को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि 2009 में पड़रिया गांव में मोबाइल टावर जलाने, 2010 में उचौली गांव में मोबाइल टावर जलाने, वर्ष 2010 में कासमा थाना क्षेत्र के कांडी गांव में छोटन सिंह के घर में लूटपाट व मारपीट, वर्ष 2010 में गया के गुरुआ थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में मुखिया राजेंद्र सिंह के घर में लूटपाट व मारपीट, 2010 के विधानसभा चुनाव के समय गुरुआ थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में जमशेद खां की बस जलाने, 2011 रफीगंज थाना क्षेत्र के खैरी गांव में हथियारों से लैस पार्टी दस्ते के साथ गिरफ्तार होने समेत कई नक्सली कांडों में लाला यादव वांछित था. पूछताछ में नक्सली ने माओवादी संगठन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है, जिसके आधार पर पुलिस छानबीन की जा रही है. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ पीएन साहू व थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें