दो दिनों में चार सौ लोगों के पासपोर्ट बनेविदेशों में लोहा मनवा रहे हैं सीवान के लोग : सांसद फोटो 02 – पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते सांसद ओमप्रकाश यादव.सीवान. आम लोगों की सहूलियत के लिए जिले में दो दिवसीय पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ कृषि विभाग के प्रांगण में किया गया था, जिसमें सीवान के लगभग चार सौ से अधिक लोगों का पासपोर्ट के कार्य का निष्पादन किया गया. इसका उद्घाटन सांसद ओमप्रकाश यादव ने फीता काट कर किया. इस कैंप का आयोजन पिछले वर्ष भी कृषि विभाग के कार्यालय में किया गया था. इस मौके पर सांसद श्री यादव ने कहा कि आज सीवान पूरे प्रदेश में पासपोर्ट के मामले में आगे है. यहां के लोग देश ही नहीं विदेशों में अपना लोहा मनवा रहे हैं. विदेशों से लोग कमा कर पैसा ला रहे हैं. विदेशी मुद्रा से यहां के लोग खुशहाल हो रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कौशल विकास मंत्रालय का अलग से गठन किया गया, जिससे बेरोजगार युवक प्रशिक्षण लेकर पासपोर्ट बनवा रहे हैं और विदेशों में कमाने के लिए जा रहे है. उन्होंने कहा कि सीवान में भी पासपोर्ट कार्यालय खोलने के लिए विदेश मंत्री से बात की गयी है. इसके लिए प्रयास जारी है. वहीं पासपोर्ट पदाधिकारी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि एक वर्ष में लगभग 57 हजार लोग आवेदन कर चुके हैं. दो दिनों के कैंप में लगभग चार सौ से अधिक लोगों का पासपोर्ट का कार्य किया गया. मौके पर पासपोर्ट पद दाता अधिकारी मनोज कुमार राय, उदय प्रसाद सिंह, पवन कुमार, अमन चौधरी, भाजपा नेता सरोज सिंह राणा, पंकज श्रीवास्तव, अजय वर्मा उपस्थित थे.
दो दिनों में चार सौ लोगों के पासपोर्ट बने
दो दिनों में चार सौ लोगों के पासपोर्ट बनेविदेशों में लोहा मनवा रहे हैं सीवान के लोग : सांसद फोटो 02 – पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते सांसद ओमप्रकाश यादव.सीवान. आम लोगों की सहूलियत के लिए जिले में दो दिवसीय पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ कृषि विभाग के प्रांगण में किया गया था, जिसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement