नेताजी! उम्र के अंतिम पड़ाव में भी न मिलल पेंशन कतालपुर में भाजपा विधायक ने लगाया जनता दरबारपेंशन, राशन कार्ड, फसल क्षतिपूर्ति का छाया रहा मामलासैकड़ों की संख्या में पीड़ित लोगों ने विधायक से की फरियादफोटो- 13संवाददाता, बैकुंठपुरनेताजी! उम्र के अंतिम पड़ाव में आज तक वृद्धावस्था पेंशन न मिलल. सौ रुपया फाॅर्म भरे के खातिर ब्लॉक मेें खरचो कइनी. तीन साल से उम्मीद में दौउड़ रहल बानी. यह पीड़ा है बैकुंठपुर प्रखंड के कतालपुर गांव की वार्ड नं-4 गंधुआ की रहनेवाली पावधारी देवी की. पहली बार भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक मिथिलेश तिवारी कतालपुर के अपग्रेड हाइस्कूल, गंधुआ में जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें पावधारी अकेले नहीं, बल्कि सैकड़ों की संख्या में वृद्धावस्था पेंशन, लक्ष्मी बाई पेंशन, विधवा पेंशन के लिए महिलाओं ने अपनी पीड़ा विधायक से सुनाई. इसी तरह बिना कुंवर ने इंदिरा आवास, तो रेणु देवी ने राशन कार्ड, प्रभावती देवी आदि ने अपनी-अपनी पीड़ा सुनाई. इससे पूर्व विधायक मिथलेश कुमार तिवारी का ग्रामीणों ने जम कर स्वागत किया. विधायक ने गांव में एक-एक कर लोगों की समस्याओं को सुना. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि नहीं मिलने, फसल क्षतिपूर्ति का पैसा नहीं मिलने का मामला छाया रहा. विधायक ने लोगों की समस्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सरकारी योजना का लाभ सबको मिल सके, इसकी पहल करने का भरोसा दिलाया तथा कहा कि सबसे पहले शैक्षणिक व्यवस्था पर गंभीरता के साथ ध्यान देना है. शिक्षा में सुधार के लिए हर स्कूल का दौरा कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. हाइस्कूलों में खेल शिक्षकों के अभाव में खेलकूद नहीं हो पाता है. पढ़ाई के साथ खेलकूद भी अति आवश्यक है. स्कूल के हेडमास्टर शंकर महतो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा स्थापित इस विद्यालय तक जाने के लिए रास्ते की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह ने की. मौके पर कन्हैया सिंह, शुभनारायण सिंह, सत्येंद्र सिंह, मदन राम, हरिकिशोर सिंह, नागेंद्र राम, ओमप्रकाश श्रीवास्तव व नागेंद्र सिंह मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नेताजी! उम्र के अंतिम पड़ाव में भी न मिलल पेंशन
नेताजी! उम्र के अंतिम पड़ाव में भी न मिलल पेंशन कतालपुर में भाजपा विधायक ने लगाया जनता दरबारपेंशन, राशन कार्ड, फसल क्षतिपूर्ति का छाया रहा मामलासैकड़ों की संख्या में पीड़ित लोगों ने विधायक से की फरियादफोटो- 13संवाददाता, बैकुंठपुरनेताजी! उम्र के अंतिम पड़ाव में आज तक वृद्धावस्था पेंशन न मिलल. सौ रुपया फाॅर्म भरे के खातिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement