9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग…स्वच्छता बहुआयमी होती है : एसडीओ

ग…स्वच्छता बहुआयमी होती है : एसडीअोजलस्रोत जागरूकता अभियान के तहत निकली रैलीफोटो – जागरूकता रैली में शामिल बुद्धिजीवी, बच्चे, विधायक के शिक्षक.प्रतिनिधि, नगरऊंटारी (गढ़वा). युगांतर भारती व सोन अंचल समिति के बैनर तले रविवार को विशाल जागरूकता रैली निकली. जागरूकता रैली गोसाईंबाग से निकल कर मुख्यपथ से होते हुए स्थानीय रेलवे ग्राउंड पहुंच कर सभा […]

ग…स्वच्छता बहुआयमी होती है : एसडीअोजलस्रोत जागरूकता अभियान के तहत निकली रैलीफोटो – जागरूकता रैली में शामिल बुद्धिजीवी, बच्चे, विधायक के शिक्षक.प्रतिनिधि, नगरऊंटारी (गढ़वा). युगांतर भारती व सोन अंचल समिति के बैनर तले रविवार को विशाल जागरूकता रैली निकली. जागरूकता रैली गोसाईंबाग से निकल कर मुख्यपथ से होते हुए स्थानीय रेलवे ग्राउंड पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. रैली में शामिल विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपने-अपने हाथों में पर्यावरण जागरूकता स्लोगन लिखे तख्ती लिए हुए थे. जुलूस में शामिल बच्चे नदी का अतिक्रमण बंद करो’, जल है तो कल है, जलस्रोतों को स्वच्छ करो’ जैसे नारे लगा रहे थे. रैली में प्लस टू उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, नगरऊंटारी व अधौरा, मिलेनियम पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्यामंदिर के बच्चे शामिल थे. स्थानीय रेलवे मैदान में सबा में तब्दील जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार शा ने कहा कि पर्यावरण जागरूकता हमसबों की जरूत बन गयी है. हमें सोचना होगा कि आनेवाली पीढ़ी के लिए हम कैसी अावाोहवा छोटनेवाले हैं. उन्होंने कहा कि एक तिहाई क्षेत्रफल भू-भाग में जंगल रहना आवश्यक है. क्या हम इस आंकड़े को सुरक्षित रख पा रहे हैं? उन्होंने कहा कि जलस्रोतों को स्वच्छ रखे बिना हम स्वच्छ नहीं हो सकते हैं. कार्यक्रम के संयोजक शारदा महेश प्रताप देव ने अपने संबोधन कार्यक्रम में शामिल लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रकृित ने हमें पांच तत्वों से गढ़ा है, लेकिन हम अपने स्वार्थ में इन तत्वों को नष्ट कर रहे हैं. पर्यावरण के साथ हो रहे खिलवाड़ के चलते प्राकृतिक आपदें भी आ रही हैं. श्री देव ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषित होने के कारण हवा का जल दूषित हो गया है. यदि हम नहीं चेते, तो विनाश नजदीक दिखता है. कार्यक्रम का समापन प्रो कमलेश पांडेय ने किया,जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल ने भी रैली को संबोधित किया. कार्यक्रम में डॉ धर्मचंद अग्रवाल, धनंजयकुमार, शिक्षक नेता रामानंद पांडेय, श्याम बिहारी शुक्ल, गदाधर पांडेय, शिवशंकर प्रसाद, मुक्तेश्वर पांडेय, कामता प्रसाद, मुमताज राही, रामजन्म पासवान, अजय प्रताप देव, प्रो महमूद अालम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. पर्याववण जागरूकता रैली में शामिल लोग व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व विभिन्न विद्यालय के बच्चों के लिए व्यवसायी संघ के पूर्व अध्यक्ष रुपेश कुमार पप्पू के सौजन्य से बिस्किट व टॉफी खिलाया गया. व्यवसायी संघ के शंभु सौदागर कनिषक कुमार, विकास कुमार, विकास स्वदेशी ने रैली में शामिल लोगों को बिस्किट व जल पिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें