देर रात दस बजे नाका के पास हुई वारदात
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के पुरानी नाका के पास शनिवार की रात 10 बजे अपराधियों ने मोटर पार्ट्स व्यवसायी अजय कुमार को गोली मारकर तीन लाख रुपये व स्कूटी लूट ली. वह दुकान बंद कर अपने भाई के साथ छोटी कल्याणी के बहलखाना स्थित घर जा रहे थे.
परिजन गंभीर हालत में उन्हें जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल ले गये, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत पुरानी बाजार मेंहो गई. इधर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा व तोड़फोड़ की. घटना की सूचना पर पहुंचे नगर डीएसपी आशीष आनंद ने मामले को शांत कराने का प्रयास शुरू कर दिया. बवाल को देखते हुए मौके पर नगर थाना के साथ ब्रह्मपुरा व काजीमुहम्मदपुर थाना के फोर्स को भी बुला लिया गया.
जानकारी के अनुसार, पुरानी नाका के पास ही अजय की मोटर पार्ट्स की दुकान व गल्ला का गोदाम है. रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर वह अपने छोटे भाई सुनील के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे. पुरानी नाका के पास पहुंचते ही पीछे से एक बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर स्कूटी रोक दी. अभी वह कुछ समझ पाते, तब तक एक बदमाश ने पैर से मारकर स्कूटी गिरा दी, जिससे दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद एक बदमाश ने अजय के सीने में गोली मार दी और उनकी स्कूटी लेकर भाग निकला.
स्कूटी में तीन लाख रुपये व दुकान से संबंधित कागजात थे. सुनील ने घरवालों को सूचना दी, तो मौके पर परिवार के लोगों के साथ कई व्यवसायी भी पहुंच गए. घटना को लेकर व्यवसाइयों में काफी आक्रोश है.