मुंबई : फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने का मानना है कि सभी तरह के दर्शकों को ध्यान में रखते हुये विभिन्न शैलियों की फिल्में बनायी जानी चाहिए. यहां पर एक साक्षात्कार में माधुरी ने बताया, ‘‘यह अच्छा है. हमें विभिन्न शौलियों पर विभिन्न तरह की फिल्में बनाने की जरुरत है. विभिन्न शैलियां की फिल्में बनाने की जरुरत है ताकि हर कोई आनंद ले सके।” 48 वर्षीय अभिनेत्री खुश हैं कि अच्छी मराठी फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है.
अभिनेत्री ने बताया, ‘‘मराठी फिल्में अच्छा कर रही हैं. मैंने ‘कतयार कलजात घुसाली’ देखी है और वह एक अच्छी फिल्म है. मुझे लगता है कि शंकर महादेवन, प्यारे और शानदार हैं. जब मैं छोटी थी तब मैंने वास्तविक नाटक देखा था. यह नया था.” ‘देवदास’ की अभिनेत्री अंतिम बार ‘गुलाब गैंग’ फिल्म में नजर आयी थी और वह अच्छी फिल्मों के इंतजार में हैं.