17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोरलेन होंगी सड़कें

– दोमुहान से सुजाता बाइपास होते हुए निरंजना नदी के पुल तक का प्लान तैयार गया : सिटी लेवल एडवाइजरी व मॉनीरटरिंग कमेटी (क्लैम्सी) ने हेरिटेज सिटी के हृदय प्रोजेक्ट के लिए तैयार कई योजनाओं को संशोधन के साथ मंजूरी दे दी. डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इंडियन नेशनल ट्रस्ट […]

– दोमुहान से सुजाता बाइपास होते हुए निरंजना नदी के पुल तक का प्लान तैयार
गया : सिटी लेवल एडवाइजरी व मॉनीरटरिंग कमेटी (क्लैम्सी) ने हेरिटेज सिटी के हृदय प्रोजेक्ट के लिए तैयार कई योजनाओं को संशोधन के साथ मंजूरी दे दी. डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कलचरल हेरिटेज (इनटैक) द्वारा तैयार प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में तय हुआ कि बोधगया में फोरलेन सड़कें बनायी जायें.
दोमुहान से महाबोधि मंदिर तक बननेवाले फोरलेन रोड प्रोजेक्ट को बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत के सुझाव के बाद संशोधित करते हुए तय हुआ कि दोमुहान से सुजाता बाइपास होते निरंजना नदी के पुल तक फोरलेन सड़क बनायी जाये, ताकि दोनों ओर से आनेवाले लोगों को सुविधा हो सके. साथ ही, पुल के नीचे खाली पड़ी जमीन को पार्किंग एरिया के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, बोधगया मठ के साैंदर्यीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी.
गौरतलब है कि हृदय प्रोजेक्ट के तहत पहले फेज में 35 करोड़ रुपये का आवंटन हो गया है. बैठक में सांसद हरि मांझी, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, पूर्व विधायक अजय पासवान, डीडीसी संजीव कुमार, नगर आयुक्त विजय कुमार, इनटैक की टीम व अन्य लोग मौजूद थे.
विष्णुपद व अन्य जगहों के प्लान को भी मंजूरी : क्लैम्सी की बैठक में विष्णुपद मंदिर व परिसर के लिए तैयार प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.
इसके अलावा देवघाट, ब्रहमसत, वैतरणी व अक्षयवट के लिए बने प्लान को भी मंजूरी दी गयी. कमेटी ने कहा कि गया व बोधगया की सभी धरोहरों को विकसित कर उनको पर्यटन के लायक बनाना है. प्रोजेक्ट के तहत पहाड़ों को भी लोगों के घूमने के लिए तैयार किया जायेगा. इसके अलावा शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर कर कनेक्टिविटी को आसान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें