24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम साथ-साथ हैं

कोलकाता : नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को औपचारिक तौर पर कार्यभार संभाल लिया. पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने उन्हें औपचारिक तौर पर अध्यक्ष पद पर बैठाया. इस अवसर पर राहुल सिन्हा ने कहा कि 20 दिन पहले ही उन्हें इसकी जानकारी हो गयी थी और उन्होंने दिलीप घोष को इसकी बधाई […]

कोलकाता : नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को औपचारिक तौर पर कार्यभार संभाल लिया. पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने उन्हें औपचारिक तौर पर अध्यक्ष पद पर बैठाया. इस अवसर पर राहुल सिन्हा ने कहा कि 20 दिन पहले ही उन्हें इसकी जानकारी हो गयी थी और उन्होंने दिलीप घोष को इसकी बधाई भी दी थी.

साथ ही दो महीने पहले पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को उन्होंने कहा था कि उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है और पार्टी चाहे, तो अध्यक्ष पद में बदलाव कर सकती है. श्री घोष का नाम सामने आने पर उन्होंने समर्थन ही किया है. श्री सिन्हा ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव तक श्री घोष के साथ वह मिलकर पार्टी के लिए काम करें.

दिलीप घोष राज्य में पार्टी के सेनापति के तौर पर काम करेंगे और सभी उनके नेतृत्व को स्वीकारेंगे. तृणमूल के खिलाफ पार्टी मिलकर काम करेगी. तृणमूल के खिलाफ लड़ाई और तेज होगी, कम नहीं होगी. दिलीप घोष ने कहा कि यह उनके लिए खुशी का क्षण है. उम्मीद है कि पार्टी के केंद्रीय सचिव के तौर पर राहुल सिन्हा दिल्ली में प्रदेश भाजपा के लिए आवाज बुलंद करेंगे. हम सभी मिलकर राज्य में दूसरे परिवर्तन के लिए तैयार हो रहे हैं.

श्री सिन्हा ने नये अध्यक्ष बनाये जाने के संबंध में कहा कि यह पार्टी का संवैधानिक नियम है. उनके नेतृत्व में पूर्व में हुए चुनाव में पार्टी के लचर प्रदर्शन के संबंध में उनका कहना था कि राज्य में नगरपालिका चुनाव या पंचायत चुनाव में सही मायनों में वोट नहीं हुआ. तृणमूल ने वोटों की लूट की है. हालांकि विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं होगा. केंद्रीय बल व केंद्रीय चुनाव आयोग की नजरदारी में चुनाव होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें