Advertisement
सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना आज
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव. बिरसा कॉलेज मतगणना स्थल छावनी में तब्दील खूंटी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना खूंटी में 13 दिसंबर को होगा़ इसे लेकर खूंटी के बिरसा कॉलेज में सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है़ सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध है़ मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगा. कुल चार पद मुखिया, जिला […]
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव. बिरसा कॉलेज मतगणना स्थल छावनी में तब्दील
खूंटी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना खूंटी में 13 दिसंबर को होगा़ इसे लेकर खूंटी के बिरसा कॉलेज में सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है़ सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध है़ मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगा. कुल चार पद मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति एवं वार्ड सदस्य के लिए मतगणना होगी.
चुनावी व्यवस्था: मतगणना को लेकर खूंटी प्रखंड के लिए 21, मुरहू, कर्रा एवं तोरपा के लिए 15-15, अड़की के लिए 12 एवं रनिया के लिए 13 टेबुल बनाये गये हैं, जहां संबंधित प्रखंडों के विभिन्न उम्मीदवारों के मत रखे जायेंगे. मतों की गिनती से पहले 50-50 के वैलेट पेपर का अलग-अलग रंगों के मुताबिक बंडल बनाया जायेगा, फिर मतों की गिनती शुरू होगी. एक टेबल में चार-चार मतगणना कर्मी पदस्थापित किये जायेंगे. प्रत्येक उम्मीदवार को दो-दो एजेंट का पास निर्गत होगा. पहले क्रम में 13 दिसंबर को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक, फिर अगले दिन आठ बजे से रात आठ बजे तक, इसके बाद भी मतगणना का कार्य पूरा न हुआ, तो मतगणना 15 दिसंबर की रात तक जारी रहेगा. प्रत्येक राउंड की काउंटिंग कंप्यूटर में भी फीड कर दी जायेगी़
मोबाइल, खैनी व सिगरेट ले जाने पर रोक
बिरसा कॉलेज मतगणना स्थल छावनी में तब्दील हो गया है. मतगणना स्थल को पुलिस के जवानों ने अपने कब्जे में ले रखा है. मतगणना के दिन निर्वाचन विभाग से जारी पास पर लोगों को अंदर जाने दिया जायेगा. मतगणना भवन मे मोबाइल, खैनी, गुटखा, सिगरेट व शराब आदि के प्रयोग पर सख्त रोक है. मीडिया कर्मियों के लिए मतगणना परिसर में ही एक मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है.
कितने प्रत्याशी कहां-कहां
खूंटी प्रखंड में मुखिया पद के 76, जिला परिषद 8, पंचायत समिति 43, वार्ड मेंबर के 87 प्रत्याशी, अड़की में मुखिया के 102, जिला परिषद 17, पंचायत समिति सदस्य 54, वार्ड मेंबर 121, मुरहू प्रखंड में मुखिया पद के 73, जिला परिषद 17, पंचायत समिति सदस्य 41, वार्ड मेंबर 87, तोरपा में मुखिया के 80, जिला परिषद 4, पंचायत समिति सदस्य 41, वार्ड मेंबर के 108 प्रत्याशी सहित रनिया एवं कर्रा के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement