19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्धारित तिथि तक उर्दू शिक्षकों की मेधा सूची नहीं हुई उपलब्ध

भभुआ (नगर) : उर्दू शिक्षकों के नियोजन के लिए मेधा सूची का अनुमोदन निर्धारित तिथि तक कराने के लिए डीइओ रेखा कुमारी द्वारा पूर्व में सभी बीइओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया था. परंतु, अब तक सिर्फ 13 पंचायतों व तीन प्रखंडों से ही उर्दू शिक्षकों के नियोजन संबंधी मेधा सूची विभाग को उपलब्ध करायी […]

भभुआ (नगर) : उर्दू शिक्षकों के नियोजन के लिए मेधा सूची का अनुमोदन निर्धारित तिथि तक कराने के लिए डीइओ रेखा कुमारी द्वारा पूर्व में सभी बीइओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया था. परंतु, अब तक सिर्फ 13 पंचायतों व तीन प्रखंडों से ही उर्दू शिक्षकों के नियोजन संबंधी मेधा सूची विभाग को उपलब्ध करायी गयी है.

गौरतलब है कि जिले में उर्दू शिक्षकों के कुल 558 रिक्तियों पर नियुक्ति की जानी है, जिनमें प्रखंडों में बेसिक ग्रेड उर्दू शिक्षक के 209 तथा पंचायतों में बेसिक ग्रेड के 349 शिक्षकों की बहाली होनी है वहीं प्रखंडों में स्नातक ग्रेड के 65 रिक्तियों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी करनी है.

राज्य सरकार के निर्देशानुसार इसके लिये शिड्यूल भी तय कर दिया गया है इसके बावजूद अब तक सभी पंचायतों व प्रखंडाें से मेधा सूची का अनुमोदन नहीं कराया जा सका है. जिले के कुल 150 पंचायतों और 11 प्रखंडों में सिर्फ 13 पंचायतों व तीन प्रखंडों से ही अब तक उर्दू शिक्षकों से नियोजन संबंधी दस्तावेज शिक्षा विभाग में उपलब्ध कराये गये हैं.

10 दिसंबर तक जमा करने का था निर्देश : डीइओ द्वारा इस संबंध में सभी प्रखंडों के बीइओ के साथ विगत पांच दिसंबर को बैठक भी की गयी थी, जिसमें डीइओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा था कि 10 दिसंबर तक मेधा सूची तैयार कर कार्यालय में जमा करना होगा, ताकि मेधा सूची का अनुमोदित कर इसे प्रकाशन के लिए लौटाया जा सके. परंतु, निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी प्रखंडों व पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची जमा करने को लेकर टालमटोल की स्थिति बनी हुई है.

28 दिसंबर से देना है नियोजन पत्र

राज्य सरकार द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार 28 दिसंबर से नियोजन पत्र देना है. इसके लिए 14 दिसंबर तक मेधा सूची का अनुमोदन करा लेना है व मेधा सूची का प्रकाशन एनआइसी की वेबसाइट व सभी नियोजन इकाइयाें के सूचना पट्ट पर आगामी 17 से 23 दिसंबर तक प्रकाशित कर देना है.

परंतु, नियोजन इकाइयों की शिथिलता की वजह से यह कार्य निर्धारित समय सीमा तक पूर्ण हो पायेगा. इसमें भी संशय है. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ससमय मेधा सूची उपलब्ध नहीं करानेवाले नियोजन इकाइयों से स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें