12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों के निशाने पर गया सिटी एसपी व एएसपी

माओवादियों के निशाने पर गया सिटी एसपी व एएसपी सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव व औरंगाबाद एएसपी (अभियान) राजेश भारती को सबक सिखायेगा भाकपा माओवादी संगठन वरीय संवाददाता, गयाऔरंगाबाद व गया जिलों के बाॅर्डर पर मदनपुर व बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती डुमरी-लंगुराही (खैरा-गजवा) जंगल में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में […]

माओवादियों के निशाने पर गया सिटी एसपी व एएसपी सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव व औरंगाबाद एएसपी (अभियान) राजेश भारती को सबक सिखायेगा भाकपा माओवादी संगठन वरीय संवाददाता, गयाऔरंगाबाद व गया जिलों के बाॅर्डर पर मदनपुर व बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती डुमरी-लंगुराही (खैरा-गजवा) जंगल में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में भाकपा-माअोवादी संगठन के लड़ाकू दस्ते को कोई क्षति नहीं हुई है. औरंगाबाद व गया पुलिस द्वारा किये गये दावा को माओवादी संगठन के मध्य जोन कमेटी के प्रवक्ता परमजीत ने गलत बताया है. प्रवक्ता परमजीत ने शनिवार को प्रभात खबर को फोन पर बताया कि आम जनता के बीच भ्रामक खबर फैला कर उन्हें गुमराह करने की कोशिश गया के सिटी एसपी रविरंजन कुमार व एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव और औरंगाबाद एएसपी (अभियान) राजेश भारती ने की है. तीनों पुलिस अधिकारियों को माओवादी संगठन सबक सिखायेगा. प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान भाकपा माओवादी के लड़ाकू दस्ते ने पुलिस को मुंहतोड़ जवाब देकर उन्हें पीछे हटने को मजबूर कर दिया. इस दस्ते से मुकाबला करने में कोबरा, सीआरपीएफ, एसटीएफ व जिला पुलिस के जवान व अधिकारी अक्षम साबित हुए. पुलिस अपनी कमजोरी छिपाने व माओवादियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव डालने के लिए भ्रामक खबर फैला कर वाहवाही लूट रही है.निहत्थों पर लाठी चला रही पुलिस प्रवक्ता परमजीत ने बताया कि मुठभेड़ का मैदान छोड़ कर अपनी जान बचा कर भागनेवाले कोबरा, सीआरपीएफ, एसटीएफ व जिला पुलिस के जवान अब जंगल में निहत्थों पर लाठी चला रहे हैं. जंगल में लकड़ी चुनने गये गांववालों को पकड़-पकड़ कर पिटाई कर अपनी कायरता को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं. पूछताछ के नाम पर जंगली व पहाड़ी इलाके के गांवों में रहनेवाले लोगों को घंटों पुलिस हिरासत में रखा जा रहा है. उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में उनके प्रति और नफरत पैदा हो रही है. परमजीत ने अपील की कि ऐसे अधिकारियों व जवानों को पकड़ कर गांववाले जन अदालत में सजा दें. भाकपा-माओवदी संगठन के प्रवक्ता ने बताया कि डुमरी-लंगुराही जंगल में माओवादी संगठन के शीर्ष नेताओं की बैठक होने की सूचना पुलिस को कैसे लगी. इस पर मंथन किया जा रहा है. बेकसूरों को माअोवादियों के नाम पर पकड़ रही पुलिस वरीय संवाददाता, गयाऔरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के बनुआ टोला पक्का पर गांव से पुलिस की पकड़ में आये श्रवण भूइंया व अर्जुन पासवान के मामले में पुलिस गतिविधि की भाकपा-माओवादी संगठन ने निंदा की है. माओवादी संगठन के मध्य जोन कमेटी के प्रवक्ता परमजीत ने बताया है कि पुलिस अपनी वाहवाही लूटने के लिए बेकसूर किसानों व मजदूरों को माओवादियों के नाम पर पकड़ कर अपनी उपलब्धि दिखा रही है. गत बुधवार को पुलिस द्वारा पकड़े गये श्रवण भूइंया व अर्जुन पासवान निर्दोष हैं. अर्जुन पासवान गरीब किसान हैं और श्रवण भूइंया टोला शिक्षक का कामकाज करते हैं. दोनों की महादलित परिवार से आते हैं. एक तरफ सरकार महादलितों के उत्थान की बात करती है, तो दूसरी तरफ महादलित परिवार के सदस्यों को झूठे केस में फंसा कर जेल भेजा जा रहा है. उन्हें परेशान किया जा रहा है. पुलिस के इन क्रियाकलापों की संगठन भर्त्सना करता है. मुठभेड़ में मारा गया माओवादी राजीव उर्फ बिहारी !वरीय संवाददाता, गयाऔरंगाबाद व गया जिलों के बाॅर्डर पर मदनपुर व बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र के डुमरी-लंगुराही जंगल में शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में माओवादी राजीव उर्फ बिहारी के मारे जाने की सूचना शनिवार को गया जिले की पुलिस को लगी है. हालांकि, इसकी पुष्टि करने में पुलिस के वरीय अधिकारी लगे हैं. एक वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक चौकीदार ने माओवादी राजीव यादव उर्फ बिहारी के शव को देखा है. छानबीन की जा रही है. राजीव उर्फ बिहारी पलामू जिले (झारखंड) के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के वन विशुनपुर गांव का रहनेवाला है. उसके पैतृक गांव से भी जानकारी जुटायी जा रही है. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के पास जितनी मात्रा में खून के धब्बे गिरे थे, उससे तो स्पष्ट हो रहा है कि माओवादी के लड़ाकू दस्ते को काफी क्षति हुई है.इधर, शनिवार की शाम गया शहर में कोचर पेट्रोल पंप के पास स्थित सीआरपीएफ के डीआइजी कार्यालय में मुठभेड़ को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई. इसमें औरंगाबाद व गया के पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा व एसटीएफ के सभी वरीय अधिकारी शरीक हुए. इस दौरान सीआरपीएफ डीआइजी कमल किशोर ने सभी अधिकारियों को भाकपा माओवादी संगठन से निबटने से संबंधित कई आवश्यक टिप्स दिये. इस बैठक में औरंगाबाद एसपी बाबू राम, गया एसएसपी गरिमा मलिक, गया सिटी एसपी रविरंजन कुमार, गया एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव, औरंगाबाद एएसपी (अभियान) राजेश भारती व एएसपी (एसटीएफ) जे जयारेड्डी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें