14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में नहीं पहुंचे अधिकारी, ग्रामीणों में नाराजगी

शिविर में नहीं पहुंचे अधिकारी, ग्रामीणों में नाराजगी शंभुगंज. बिहार सरकार के निर्देशानुसार पंचायत में लगने वाले ग्राम विकास शिविर में सभी विभाग के पदाधिकारी का उपस्थित होना अनिवार्य है, ताकि पंचायत के लोगों की समस्या का निदान हो सके. लेकिन स्थानीय पदाधिकारी सरकारी निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं. शिविर में विभागों के पदाधिकारी […]

शिविर में नहीं पहुंचे अधिकारी, ग्रामीणों में नाराजगी शंभुगंज. बिहार सरकार के निर्देशानुसार पंचायत में लगने वाले ग्राम विकास शिविर में सभी विभाग के पदाधिकारी का उपस्थित होना अनिवार्य है, ताकि पंचायत के लोगों की समस्या का निदान हो सके. लेकिन स्थानीय पदाधिकारी सरकारी निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं. शिविर में विभागों के पदाधिकारी नहीं पहुंचते हैं. शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन परिसर में आयोजित ग्राम विकास शिविर में प्रखंड के कई वरीय पदाधिकारी नहीं पहुंचे. इनके द्वारा अपने कर्मी को भेज कर कागजी प्रक्रिया को पूरा करवाया गया. शिविर की अध्यक्षा पंचायत के मुखिया दिनेश सिंह ने की. पंचायत के आमजनों ने मौके पर उपस्थित कर्मी व पंचायत प्रतिनिधि को आवेदन देकर सरकारी लाभ दिलाने की गुहार लगायी. वहीं शिविर में पदाधिकारी नहीं रहने से स्थानीय लोगों ने नाराजगी जतायी है. ग्रामीण श्रीधर मंडल, शलेंद्र यादव, ललन यादव, गुड्डू यादव ने बताया कि आज भी हम लोग कई सरकारी योजना से वंचित हैं. सरकार पंचायत में शिविर लगा कर लोगों को सरकारी योजना का लाभ देने का वादा तो करती है, लेकिन स्थानीय पदाधिकारी द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मैं अभी क्षेत्र में हूं, वहीं अंचलाधिकारी ने बताया कि मुख्यालय में आयोजित लोक अदालत में आने के कारण वे शिविर में उपस्थित नहीं हो सके. सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित शंभुगंज. बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई शंभुगंज के कार्यकारणी की बैठक शनिवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधांशु कुमार सिंह ने की. उन्होंने 17 जनवरी 2016 को होने वाले शिक्षक सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की. मौके पर दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. ओवर लोड ट्रक का हुआ जांच शंभुगंज. शंभुगंज असरगंज मुख्य मार्ग पर शनिवार को जिला खनन निरीक्षक अमरनाथ मिश्रा व थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने ओवर लोड ट्रक की जांच की. मौके पर दर्जनों वाहनों की जांच की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें