लोक अदालत में तीस हजार मामले सुलझे- 12 हजार करोड़ रुपये पर हुआ समझौता – 43000 से अधिक मामलों का होना था निबटारा संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत शनिवार की सुबह दस बजे संयुक्त रूप से जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्रधिकार के अध्यक्ष हरेंद्र नाथ तिवारी व प्रधिकार के उपाध्यक्ष डीएम धर्मेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद जिला जज व डीएम ने आम जनता से अपील की कि वे अपने मामले अापसी सुलह-समझौते के आधार पर सुलझायें. इससे दोनों पक्षों का समय व पैसा बचेगा. जिला जज हरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि महज कुछ फीट जमीन के लिए लोग 20-20 सालों तक लड़ते रहते हैं. उसके बाद भी मामला नहीं सुलझता. वक्त ऐसा आता है कि लोग सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा लेते हैं. इन सबसे से बचने की जरूरत है. आपसी सुलह व समझौत के आधार पर मामलों का निस्तारण करें जिससे की ज्यादा से ज्यादा केसाें का निस्तारण हो सके और यह मुजफ्फरपुर के लिए इतिहास बने. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि न्यायालय पर मामले का दबाव कम करने का सबसे बेहतर तरीका है लोक अदालत. इसमें आपसी समझौते के तहत इसका निबटारा हो जाता है, लेकिन इसमें अभी और जागरूकता की आवश्यकता है. प्रभारी रजिस्टार सह न्यायाधीश एसके राय की देख-रेख में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन हुआ. बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवानों को लगाया गया था. इसमें पुरुष व महिला जवान शामिल थे. एंबुलेंस, पेयजल टैंकर सहित डॉक्टरों की पूरी टीम लगायी गयी थी. इस दौरान सभी न्यायिक अधिकारियों में प्रिंसिपल जज देवेंद्र प्रसाद केसरी, सब जज रश्मि, एडीजे आठ आरपी सिंह, सब जज प्रवीण कुमार सिंह श्रीनेत, एडीजे भरत सिंह, सब जज नरेंद्र कुमार, एडीजे तरुण कुमार सिन्हा, सब जज गौरव कमल, एडीजे वीके मालवीय, एडीजे राकेश कुमार सिंह, एडीजे एसके शुक्ला, सब जज उदय प्रताप सिंह, एडीजे एसके सिन्हा, सब जज वीरेंद्र कुमार चौबे, एडीजे प्रभाकर मिश्रा, सब जज रजनी कुमारी, एडीजे वेद प्रकाश सिंह, सब जज आनंद कुमार श्रीवास्तव, सब जज दिव्या वशिष्ठ, मुंशिफ इस्ट जावेद आलम, सीजेएम सुषमा त्रिवेदी, एक्शक्यूशन मुंशिफ एके दीक्षित, एसडीजेएम पूर्वी अनुपम कुमारी, जेएम प्रथम श्रेणी एसके त्रिपाठी, एसडीजेएम वेस्ट एसके झा, जेएम प्रथम श्रेणी एके तिवारी, जेएम समरेंद्र गांधी, आदित्य कुमार सिंह, सब जज अंजू सिंह, जेएम मनीष पांडेय, जेएम एसके मांझी, जेएम मुकेश कुमार मिश्रा के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एसीजेएम रामचंद्र प्रसाद दिनभर सभी बेंचों की मॉनिटरिंग कर दिशा-निर्देश देते रहे.प्रेस वार्ता कर दी जिला जज ने दी जानकारी जिला जज हरेंद्र नाथ तिवारी ने देर शाम अपने कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि देर शाम तक राष्ट्रीय लोक अदालत में आये मामलों का निस्तारण हुआ है. इसमें लगभग 30 हजार मामले 16 बेंचों से निस्तारण किये गये हैं. लगभग 12 करोड़ रुपये पर समझौते हुए. इनमें दीवानी, फौजदारी, वन विभाग, दाखिल-खारिज वाद, इंश्योरेंस, बैंक संबंधी, एक्सीडेंटल, एमबीआइ, यातायात, घरेलू हिंसा व अन्य मामले शामिल हैं. उन्होंने बताया कि देर शाम तक केसों की गिनती की जा रही है. इस कार्य में न्यायिक पदाधिकारी लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
लोक अदालत में तीस हजार मामले सुलझे
लोक अदालत में तीस हजार मामले सुलझे- 12 हजार करोड़ रुपये पर हुआ समझौता – 43000 से अधिक मामलों का होना था निबटारा संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत शनिवार की सुबह दस बजे संयुक्त रूप से जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्रधिकार के अध्यक्ष हरेंद्र नाथ तिवारी व प्रधिकार के उपाध्यक्ष डीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement