19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान महादान, करें रक्तदान : परशुराम

रक्तदान महादान, करें रक्तदान : परशुराम प्रतिनिधि किशनगंजस्थानीय सदर अस्पताल प्रांगण स्थित ब्लड बैंक में एचडीएफसी बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डा परशुराम ने फीता काट कर विधिवत शिविर का शुभारंभ किया. इस मौके पर अपने संबोधन में सिविल सर्जन ने कहा कि आज भी रक्तदान को […]

रक्तदान महादान, करें रक्तदान : परशुराम प्रतिनिधि किशनगंजस्थानीय सदर अस्पताल प्रांगण स्थित ब्लड बैंक में एचडीएफसी बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डा परशुराम ने फीता काट कर विधिवत शिविर का शुभारंभ किया. इस मौके पर अपने संबोधन में सिविल सर्जन ने कहा कि आज भी रक्तदान को लेकर स्थानीय लोगों के बीच कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है. नतीजतन जागरूकता के अभाव के कारण स्थानीय लोग रक्तदान करने से कतराते है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को 6 माह के अंतराल पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए. उनके बहुमूल्य रक्त से जहां किसी जरूरतमंद की जिंदगी बच सकती है वहीं दूसरी ओर रक्तदान करने के कुछ ही घंटों के भीतर मनुष्य के शरीर में नये रक्त का निर्माण स्वत: ही हो जाता है. उन्होंने बताया कि नये रक्त में रोग प्रतिरोधक क्षमता के अधिक होने के कारण मनुष्य जल्द बीमार भी नहीं होता है. इस मौके पर डा परशुराम ने रक्तदान महादान का नारा देते हुए स्थानीय लोगों से बढ़ चढ़ कर रक्तदान करने की अपील की. इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डा आरपी सिंह, एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक पंकज कुमार, राजीव रंजन, विनोद कुमार, अभिषेक आनंद आदि उपस्थित थे. जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक ठाकुर, मो नाहिद आलम, अभिषेक कुमार आदि ने महती भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें