आर… एथलेक्टिस खिलाड़ियों को चयन 14 को एथलेटिक्स बालक/बालिका वर्ग के चयन के लिए सिद्धो-कान्हू जिला मैदान में हुआ ट्रायल विभिन्न विद्यालयों के 100 बालक/बालिकाओं का चयन किया गया12आर-बी-अधिकारियों के साथ चयनित खिलाड़ी .रामगढ़. रामगढ़ जिला अंतर विद्यालय एथलेटिक्स बालक/बालिका वर्ग के चयन के लिए शनिवार को सिद्धो-कान्हू जिला मैदान में ट्रायल का आयोजन किया गया. ट्रायल में जिला के विभिन्न विद्यालय के लगभग 100 बालक/बालिका का चयन किया गया. चयनित खिलाड़ियों में डॉली कुमारी, राधिका कुमारी, सपना, मगदिलीना, जीवनी पूर्ति, सीमा कुमारी, चांदनी कुजूर, शालिनी कुमारी, तनिया कुमारी, सोनाली उरांव, संध्या कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रीति कुमारी, पुनिता तिर्की, निही कुमारी, प्रिया कुमारी, प्राची कुमारी, शीतल कुमारी, पूनम लिंडा, कविता नाग, स्वर्ण जयंति केरकेट्टा, सुषमा उरांव, अंशु सिंह, मनोज रजवार, भीम भोक्ता, प्रदीप कुमार, गोविंद कुमार, प्रभात कुमार, सूरज सिंह, अंकित कुमार सिंह, राजन कुमार रजवार, देवानंद कुमार महतो, मोनू कुमार, सुनील कुमार यादव, राहुल चौरसिया, अरुण उरांव, मो अंगरेज, गोपाल कुमार दता, बलराम कुमार साव आदि शामिल हैं. चयनित एथलेटिक्स खिलाड़ी कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग झारखंड के तत्वावधान में बोकारो में 15-17 दिसंबर तक होनेवाले अंतर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे. टीम के खिलाड़ी 14 दिसंबर को 11 बजे एसडीओ कार्यालय रामगढ़ से बोकारो रवाना होंगे. सभी खिलाड़ियों को आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज तीन फोटो साथ लाना आवश्यक है. चयनकर्ता के रूप में जिला खेल विभाग से मनोहर बाग, संघ के खेल सचिव सीडी सिंह, कमरुद्दीन, धर्मनाथ महतो, सुरेश दास, झमन, कंचन, संतोष टुडू, डॉ सुनील कुमार कश्यप, रविशंकर महतो मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आर… एथलेक्टिस खिलाड़ियों को चयन 14 को
आर… एथलेक्टिस खिलाड़ियों को चयन 14 को एथलेटिक्स बालक/बालिका वर्ग के चयन के लिए सिद्धो-कान्हू जिला मैदान में हुआ ट्रायल विभिन्न विद्यालयों के 100 बालक/बालिकाओं का चयन किया गया12आर-बी-अधिकारियों के साथ चयनित खिलाड़ी .रामगढ़. रामगढ़ जिला अंतर विद्यालय एथलेटिक्स बालक/बालिका वर्ग के चयन के लिए शनिवार को सिद्धो-कान्हू जिला मैदान में ट्रायल का आयोजन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement