किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्र खुलने का इंतजार धमदाहा. रबी फसल की बोआई समाप्त होने के कगार पर है,लेकिन प्रखंड में अब तक धान अधिप्राप्ति केंद्र नहीं खुलने से किसानों में निराशा है. रबी की फसल के लिए पैसे चाहिए और पैसे की जुगाड़ में किसान अपने धान को खुले बाजार में बेचने को विवश हैं. इससे बिचौलिये मालामाल हो रहे हैं. परेशान किसान सहकारिता पदाधिकारी के दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन ठोस आश्वासन भी नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय किसान मनोज कुमार झा, संजय झा, रवींद्र नाथ ठाकुर, अमरकांत ठाकुर किशनपुर बलुआ के धमेंद कुमार, धनेश्वर यादव, सुबोध यादव, विशनपुर के उदय ठाकुर, चंद्र ऋषि, शंकर चौधरी, धमदाहा दक्षिण के सुबोध यादव, प्रभाष यादव, मो जेनूल इकबाल, कुकरौन के रमांद साह, अफरूल, लालू यादव आदि ने बताया कि धान अधिप्राप्ति केंद्र अब अगर खुल भी जाता है तो किसानों को कोई खास लाभ नहीं मिल सकेगा. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने बताया कि सभी प्रखंड के बीसीओ को पैक्सों में धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया है. शीघ्र ही यह प्रक्रिया पूरी होगी.
किसानों को धान अधप्रिाप्ति केंद्र खुलने का इंतजार
किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्र खुलने का इंतजार धमदाहा. रबी फसल की बोआई समाप्त होने के कगार पर है,लेकिन प्रखंड में अब तक धान अधिप्राप्ति केंद्र नहीं खुलने से किसानों में निराशा है. रबी की फसल के लिए पैसे चाहिए और पैसे की जुगाड़ में किसान अपने धान को खुले बाजार में बेचने को विवश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement